देवघर (DEOGHAR) : देवघर में शनिवार की देर रात हुई अपराधी और पुलिस के बीच मुठभेड़ में मारे गए दो पुलिसकर्मी की मौत के बाद पुलिस ने अपना जांच अभियान तेज कर दिया है. हालांकि घटना के 36 घंटे बाद भी पुलिस के अब तक हाथ खाली है. नगर थाना क्षेत्र के अंडा पट्टी में हुए इस घटना की जांच के लिए सोमवार को फॉरेंसिक टीम रांची से देवघर पहुंची. 6 सदस्य टीम द्वारा घटनास्थल की बारीकी से जांच की जा रही है. घटना की जिला पुलिस द्वारा हर बिंदु पर जांच करवाई जा रही है.
डीआईजी खुद कर रहे मामले की मॉनिटरिंग
गौरतलब है कि मछली व्यवसाई सुधाकर झा की हत्या के नियत से पांच अपराधियों द्वारा अंधाधुंध फायरिंग उनके ऊपर कर दी गई थी. इस घटना में वह तो बाल बाल बच गए लेकिन उन्हें मुहैया कराई गई दो अंग रक्षकों को अपनी जान गवानी पड़ी. घटना के बाद कई तरह की चर्चाएं भी की जा रही है. मृतक के परिजनों द्वारा कई आरोप भी लगाए जा रहे हैं. घटना के बाद सरकार की ओर से मंत्री बादल पत्रलेख और कांग्रेस विधायक दल के उपनेता प्रदीप यादव ने भी गहरा शोक व्यक्त किया था और मृतक के परिजनों से मुलाकात की थी. घटना के बाद संथाल परगना के डीआईजी सुदर्शन मंडल द्वारा खुद इसकी मॉनिटरिंग की जा रही है. फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही इस केस की विस्तृत जानकारी उपलब्ध हो सकेगी.
रिपोर्ट : रितुराज सिन्हा, देवघर
4+