देवघर(DEOGHAR): सड़क सुरक्षा को लेकर लगातार जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. प्रतिदिन देवघर के विभिन्न स्थानों पर यातायात पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग लगाया जाता है. इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों से जुर्माना भी वसूला जाता है. देवघर वासी जुर्माना देने के लिए तैयार हो जाते है लेकिन यातायात के नियमों का पालन करने को तैयार नहीं होते. इन चालकों के खिलाफ जिला प्रशासन ने सख्त कदम उठाना शुरू कर दिया है. प्रशासन द्वारा 1 से 30 मई तक 69 लोगो का ड्राइविंग लाइसेंस रद्द किया गया.
सड़क सुरक्षा की हुई समीक्षा बैठक
देवघर उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री के निर्देश पर शहरी परिवहन, यातायात एवं सड़क सुरक्षा से जुड़े विभिन्न बिंदुओ की समीक्षा बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित हुई. इस दौरान पूर्व की बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा करते हुए विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान सड़क सुरक्षा नियमों के शत प्रतिशत अनुपालन को लेकर लगातार जागरूकता अभियान जिले में चलाने की बात की गई. इस कड़ी में सड़क सुरक्षा अभियान के तहत 01 से 30 मई तक कुल 69 ड्राइविंग लाईसेंस को रद्द किया गया है. इन सभी का ड्राइविंग लाईसेंस को रद्द करने के पीछे सड़क सुरक्षा नियमों का लगातार उलंघन के कारण की गई है. इसमें हेलमेट न पहनना, ओवर लोडिंग इत्यादि है.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान पूर्व के निर्देशों के अनुपालन के साथ शहरी क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के विभिन्न बिन्दुओं की समीक्षा भी की गई. चिन्हित ब्लैक स्पॉट (कुंडा, बेलाबगान, मोहनपुर, चकरमा) को बेहतर बनाने के लिए किए जा रहे विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा करते हुए इसे जल्द पूरा करने की बात हुई.
संवेदनशील स्थलों पर लगाया जाएगा सुरक्षा मानक उपकरण
देवघर जिला अंतर्गत ब्लैक स्पॉट एवं संवेदनशील स्थलों पर रोड साइनेज, स्पीड ब्रेकर, रंबल स्ट्रिप, कॉन्केव मिरर, ब्लिंकर, फ्लैक्स बोर्ड, रिफ्लेक्टिव टेप आदि उपकरणों का अधिष्ठापन कराया जाएगा. ताकि सड़क दुर्घटना में कमी लाई जा सके.
बैठक में प्रशिक्षु आईएएस अनिमेष रंजन, नगर आयुक्त शैलेन्द्र कुमार लाल, अपर समाहर्ता चंद्र भूषण प्रसाद सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी शैलेन्द्र कुमार रजक, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी रवि कुमार, डीएसपी यातायात आलोक रंजन, कार्यपालक अभियंता राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता विद्युत, कार्यपालक अभियंता आरसीडी, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी, सड़क सुरक्षा के प्रबंधक शिव कुमार, प्रवीण कुमार, डिस्ट्रिक्ट रॉल आउट प्रबंधक सदानंद कुमार एवं संबंधित विभाग के अधिकारी आदि उपस्थित थे.
रिपोर्ट : रितुराज सिन्हा
4+