यातायात नियमों को लेकर देवघर जिला प्रशासन अलर्ट, 52 वाहन चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस किया रद्द


देवघर(DEOGHAR): देवघर जिला प्रशासन ने यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले 52 वाहन चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस रद्द किया है. सड़क सुरक्षा नियमों का इनलोगों द्वारा उल्लंघन किया गया था जिसके बाद उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री के निर्देशानुसार 52 लोगों का ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित किया गया है. उपायुक्त ने बताया कि सड़क सुरक्षा नियमों के शत प्रतिशत अनुपालन को लेकर लगातार जागरूकता अभियान जिले में चलाया जा रहा है फिर भी वाहन चालक नियमों का अनुपालन नहीं किया करते हैं. उन्होंने बताया कि हर कोई की जान बहुत अनमोल है. वाहन चलाते समय कोई अप्रिय घटना न हो इसलिए सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी लगातार दी जा रही है. बाबजूद इसके कई ऐसे है जो नियमों का लगातार उल्लंघन करते हैं. सड़क सुरक्षा अभियान के तहत 31 मार्च तक 52 ड्राइविंग लाईसेंस को निलंबित किया गया है. जो क्रमशः इस प्रकार है......
इन सभी का लाईसेंस रद्द
1.गौतम कुमार रमानी, 2.मृत्युंजय भारती, 3.पंकज कुमार वर्णवाल, 4.कुमार सुंदरम, 5.मानिक सिंह, 6.शिवेंद्र कुमार मिश्रा, 7.अमर कुमार पाठक, 8 अताउल्ल अंसारी, 9.आकाश दीप, 10.रेहमान अली, 11.हासिम अंसारी, 12.राजेंद्र कुमार, 13.ओमोध कुमार यादव, 14. श्री जागेश्वर यादव, 15.कुंदन कुमार दुबे, 16.ओमकार नाथ झा, 17.रमाकांत, 18.शिव शंकर साह, 19.प्रियेश सिंह, 20.राजेश कुमार दास, 21.संजय कुमार हासदा, 22.अरुण कुमार, 23.जफर अंसारी, 24.संजीव कुमार दुबे, 25.राम लखन दास, 26. गौतम कुमार सिंह, 27.बासुदेव यादव, 28.प्रमोद कुमार झा, 29.विकास कुमार गुप्ता, 30.अशोक कुमार राय, 31. अभिषेक भारती, 32.रमन कुमार सिंह, 33. विजय कुमार, 34. तबरेज अंसारी, 35.मंजीत कुमार सिंह, 36. मुकेश कुमार मंडल, 37. एमडी सुलतान, 38.नंदलाल रविदास, 39. सुधीर कुमार वर्णवाल, 40. नीरज कुमार यादव, 41. राहुल कुमार, 42.महेश यादव, 43. विकास कुमार, 44.विक्रम कुमार, 45. बुल्लू राणा, 46.धनंजय कुमार सिंह, 47.पुरोशतम कुमार पांडे, 48. नीरज कुमार राम, 49. अभिषेक 50. राजेश कुमार, 51.पंकज कुमार, 52. सुरेश यादव है.
इसके अलावे इन सभी ड्राईवरी लाईसेंस निलंबित करने के पीछे सड़क सुरक्षा नियमों का उलंघन इन चालकों द्वारा किया गया है, जिनमें हेलमेट न पहनना, ओवर लोडिंग के अलावा नियमों का उल्लंघन है. जिस कारण से इन 52 लोगों का ड्राईसेंस निलंबित किया गया है. शायद इनलोगों का ड्राइविंग लाइसेंस रद्द होने के बाद उम्मीद की जा रही है कि अब वाहन चालक नियमों का पालन करेंगे.
रिपोर्ट : रितुराज सिन्हा
4+