देवघर(DEOGHAR): सोमवार की सुबह सुबह बिहार झारखंड की आयकर विभाग की टीम ने देवघर और गोड्डा जिला में दबिश दी है. दोनों जिला के जाने माने लोगों के यहां लगभग 24 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. देवघर की बात करें तो नगर निगम के प्रथम मेयर राजनारायण खवाड़े उर्फ बबलू खवाड़े, इनके करीबी उमाशंकर सिंह,पूर्व महापौर संजय आनंद झा,,जमीन कारोबारी ब्रजेश राय,रियल एस्टेट कारोबारी संजय मालवीय,गिरीडीह के पूर्व विधायक के करीबी के यहां जसीडीह में,कोलकाता में कार्यरत सीए के देवघर में बम्पास टाउन स्थित आवास पर,झामुमो नेता के खिजुरिया आवास सहित गोड्डा के कॉन्ट्रैक्टर मुकेश बजाज के गोड्डा आवास पर लगभग दो दर्जन स्थानों पर छापे मारी चल रही है.
योगेंद्र तिवारी से जुड़ा है मामला
योगेंद्र तिवारी से मामला जोड़ कर प्रथम दृष्टया देखा जा रहा है. हाल ही ED ने शराब घोटाले के किंगपिंग योगेंद्र तिवारी को रिमांड पर लेकर पूछताछ की है. सूत्रों के अनुसार इसी पूछताछ के क्रम में दर्जनों नाम सामने आए हैं. जिसपर ED ने IT को जांच करने का आग्रह किया है. अगर IT के जांच में आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का मामला सामने आएगा तो ED केस को टेक ओवर कर आगे की कार्यवाई शुरू कर देगी. Ed को आशंका है कि शराब घोटाले का पैसा जमीन के कारोबार में लगाया गया है. तभी तो देवघर का प्रसिद्ध चारुशिला ट्रस्ट, फाइलेरिया कोठी,राय बंगला के आसपास की जमीन खरीद बिक्री करने वालों पर दबिश दी गई है.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा
4+