देवघर(DEOGHAR): देवघर नगर निगम द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तृतीय घटक के तहत किफायती आवास के लिए लॉटरी के माध्यम से लाभुकों के बीच फ्लैट आवंटन कर पत्र वितरण किया गया. यह आवंटन देवघर शहर के रामपुर में बनने वाले प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत किया गया है. इससे पूर्व इस योजना के तहत कई लाभुकों को लॉटरी के माध्यम से आवास आवंटन किया गया है, 665 में से 67 आवास वैसे थे जिनका लाभुकों के द्वारा कोई रूचि नहीं ली गई ऐसे में तय नियम के अनुसार 140 आवेदन के विरुद्ध में 67 खाली फ्लैट का लॉटरी के माध्यम से आवंटन किया गया.
मौके पर जिला प्रशासन द्वारा प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी,अंचलाधिकारी और समकक्ष कर्मियों के उपस्थिति में नगर आयुक्त शैलेंद्र कुमार लाल की मौजूदगी में लॉटरी सिस्टम की माध्यम से बचे हुए 67 फ्लैटों का आवंटन किया गया. पारदर्शिता रखते हुए लाभुकों के बीच एक-एक करके लॉटरी प्रणाली से आवास आवंटन हुआ. इस लॉटरी सिस्टम में सीनियर सिटीजन के लिए खास व्यवस्था की गई थी. मौके पर मौजूद नगर निगम के नगर आयुक्त शैलेंद्र कुमार लाल ने बताया कि बाकी बचे हुए लाभुकों को अन्य जगहों पर आवास निर्माण के दरमियान प्राथमिकता दी जाएगी. आज 67 लोगों के बीच आवास आवंटन हुआ. उन्होंने बताया कि लाखों रुपए की संपत्ति लाख रुपए में मिल रही है जो लाभुक आवास का पूरा पैसा देने में असमर्थ हैं उसके लिए एसबीआई बैंक द्वारा सकारात्मक पहल करते हुए आवास ऋण दिया जा रहा है.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा
4+