देवघर(DEOGHAR): लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर सभी जेगाह तैयारियां शुरू हो गई है. इसी कड़ी में देवघर जिला उपायुक्त विशाल सागर ने आज घाटों की साफ सफाई और तैयारी का जायजा लिया. उन्होंने अपने अधीनस्थ पदाधिकारियों के साथ जिले के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया. उपायुक्त ने निरीक्षण के क्रम में संबंधित अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए.
इस बार छठ घाट पर विशेष व्यवस्था
मौके पर बोलते हुए विशाल सागर ने कहा कि इस बार छठ घाट पर विशेष व्यवस्था प्रशासन द्वारा मुहैया कराई जाएगी. खासकर सुरक्षा पहली प्राथमिकता रहेगी. वहीं घाटों पर साफ सफाई स्वच्छता और विद्युत सज्जा पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. उपायुक्त ने बताया कि गहरे तालाब चाहे शिवगंगा हो या नंदन पहाड़ सभी जगह एनडीआरएफ को प्रतिनियुक्त किया जाएगा. छठ घाटों पर मुकम्मल व्यवस्था के लिए पूजा समिति को जो भी जरूरत होगी वह प्रशासन मुहैया कराएगा.
घाटों पर आवागमन की सुविधा के लिए वाहनों पर लगाई जाएगी रोक
देवघर शहर में लगभग डेढ़ दर्जन छोटे-बड़े तालाब है जहां बड़ी संख्या में अर्घ देने के लिए व्रती पहुंचते हैं. वहीं सभी घाटों पर आवागमन की सुविधा के लिए सभी तरह के वाहनों पर रोक लगाई जाएगी. यातायात को सुदृढ़ बनाने के लिए देवघर जसीडीह मुख्य मार्ग स्थित डढ़वा नदी घाट पर आने जाने वालों के लिए उस दिन वाहनों के रूट में बदलाव किया जाएगा. सवारी वाहनों के लिए वैकल्पिक रास्ता सुनिश्चित की गई है.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा
4+