देवघर: घर से राशन लेने निकला था युवक सड़क हादसे में हुई मौत, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम


देवघर(DEOGHAR): देवघर के जसीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत कोठिया मोड़ के समीप सड़क हादसे में 26 वर्षीय मिथिलेश कुमार की मौत हो गई है. मृतक पास के गांव पदनबेहरा का रहने वाला था. मृतक सुबह जन वितरण प्रणाली दुकान से राशन लेने के लिए घर से निकला था. साइकिल पर सवार होकर जैसे ही अपने गांव से निकलकर मुख्य सड़क पर आया तभी पीछे से आ रही ट्रक ने उसे अपने आगोश में ले लिया जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. सड़क हादसा की सूचना मिलते ही आसपास के लोग इकट्ठा होने लगे. फिर आक्रोशित लोगों द्वारा मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया गया. इससे देवघर भागलपुर मुख्य सड़क पर आवागमन बाधित हो गया. मामले की सूचना मिलते ही जसीडीह थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच आक्रोशितों को समझने का प्रयास किया. कुछ समय के बाद पुलिस द्वारा आश्वासन मिलने के बाद आक्रोशितों ने जाम हटाया तब यातायात सुचारू हुई. इस घटना के बाद गांव में मातम छाया हुआ है.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा
4+