रांची(RANCHI): गोड्डा जिले के महगामा विधानसभा क्षेत्र में लंबे समय से हनवारा और बलवड्डा को प्रखंड बनाने की मांग उठ रही है.अब तक विभिन्न संगठनों के द्वारा यह मांग उठाई जा रही थी.लेकिन अब स्थानीय विधायक दीपिका पांडे सिंह ने इस मुद्दे को सदन में उठाया है.सदन के माध्यम से सरकार का ध्यान दो नए प्रखंड बनाने की ओर आकृष्ट कराया है.
झारखंड विधानसभा के बजट सत्र में महागामा विधायक दीपिका पांडे सिंह ने मेहरमा और हनवाड़ा को प्रखंड बनाने की मांग उठाया. शून्य काल के दौरान मेहरमा और हनवारा को प्रखंड बनाने का सवाल दीपिका पांडे सिंह ने उठाया.जिस पर उन्हें सरकार से आश्वासन मिला है कि इस मामले को लेकर जल्द कार्रवाई की जाएगी. दीपिका पांडे सिंह ने सदन में कहा कि महगामा से हंवारा और मेहरमा से बलवाड़ा अलग कर प्रखंड बनाया जाए.महागामा 29 पंचायत है जिससे अलग कर हर हनवाड़ा को प्रखंड बनाया जाए साथ ही 23 पंचायत वाले मेहरमा से अलग कर बलवाड़ा को प्रखंड का दर्जा दिया जाए.जिससे वहां के स्थानीय लोगों को होने वाली परेशानी से बचाए जा सके. दोनों प्रखंड अलग होने से स्थानीय लोगों को पहले तो दूरी कम तय करनी पड़ेगी.पैसे की बचत के साथ-साथ काम सरल तरीके से होगा. दोनों प्रखंड पर फिलहाल लोड काफी अधिक होता है. जब अलग प्रखंड हो जाएगा तो काम में तेजी आएगी और लोगों काम सरल तरीके से होगा.
4+