जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):एक तरफ जहां झारखंड में लगातार मौसम का तेवर बदल रहा है, तो कई जिलों में बारिश के साथ ओलावृष्टी देखने को मिल रही है, लेकिन लौहनगरी जमशेदपुर की बात करें, तो यहां पीछले के सप्ताह से बारिश नहीं हुई, वहीं रोजाना हो रही कड़ी धूप की वजह से लगातार अधितकम तापमान में बढ़ोत्तरी हो रही है, जिसकी वजह से अप्रैल के पहले दिन से ही लोगों को मई जैसी गर्मी का सीतम झेलना पड़ रहा है.बढ़ती गर्मी से लोगों का हाल खराब हो रहा है.
जमशेदपुर में बढ़ा गर्मी का सितम
आपको बताये कि लौहनगरी जमशेदपुर में अभी से ही गर्मी का सितम देखने को मिल रहा है, गर्मी से राहत को लेकर लोग तरह तरह के उपाय करते नजर आ रहा है, वहीं गर्मी को लेकर बाजार में अभी से ही तरबूज की बिक्री शुरू हो गई है, गर्मी को देखते हुए शहर के बाजारों में भारी मात्रा में तरबूज उतर चुका है, और लोग तरबूज की खरीदारी जोरों पर कर रहे है, तरबूज जहां लोगों को गर्मी से राहत देता है, तो वहीं रमजान के महीना चल रहा है, जिसको लेकर तरबूज की बिक्री काफी बढ़ गई है.
गर्मी से राहत पहुंचा रहा तरबूज
आपको बता दें कि तरबूज खाने से गर्मी में काफी राहत मिलती है, क्योंकि तरबूज में पानी की मात्रा अधिक होती है, जिसको लेकर गर्मी में तरबूज लोगों की पहली पसंद बन जाता है, ये सीजनल फल गर्मी से राहत तो देता है, वहीं तरबूज खाने से सेहत भी अच्छी रहती है, जिसे देखते हुए गर्मी की शुरुआत से ही बाजारों में भारी मात्रा में तरबूज उतर चुका है, लोग इसे काफी पसंद भी कर रहे है, हालांकि अभी 20 से 30 रुपए किलो के हिसाब से मिल रहा है, लेकिन फिर भी लोग इसे खरीद रहे है.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
4+