दुमका(DUMKA):दुमका जिला के शिकारीपाड़ा प्रखण्ड स्थित पिनरगड़िया रेलवे स्टेशन पर गोड्डा - सियालदह अप और डाउन ट्रेन के ठहराव की मांग अब जोर पकड़ने लगी है. बुधवार को काफी संख्या में ग्रामीण पिनरगाड़िया स्टेशन पर एकत्रित हुए. और पिनरगड़िया रेलवे स्टेशन पर गोड्डा - सियालदह अप और डाउन ट्रेन का ठहराव की मांग की.
गोड्डा - सियालदह ट्रेन के ठहराव की मांग तेज
ग्रामीणों का कहना था कि 3 महीने पहले भी उन्होंने इसके लिए आवाज उठाई थी. उस समय स्टेशन प्रबंधक की ओर से ग्रामीणों को आश्वासन दिया गया था कि ट्रेन का ठहराव होगा. लेकिन आज तक ऐसा नहीं हुआ. स्टेशन पर जुटे ग्रामीण काफी आक्रोशित थे. उनका कहना है कि इस क्षेत्र के आस-पास 25 से 30 गांव की आबादी है. ऐसे में इस ट्रेन का रुकना काफी आवश्यक है.
ग्रामीणों ने मांग पूरी नहीं होने पर आदोंलन की दी चेतावनी
ग्रामिणों ने कहा कि इस महीने के अंत तक अगर ट्रेन का ठहराव नहीं होता है तो आंदोलन को धारदार बनाया जाएगा. ग्रामीणों ने स्टेशन मास्टर से मिलकर इस बाबत ज्ञापन सौंपा. स्टेशन मास्टर ने आश्वासन दिया कि ग्रामीणों की मांग को वरीय अधिकारी तक पहुंचाया जाएगा. उन्होंने लिखित रूप से आवेदन लेने को कहा है. इसके बाद ही इस मुद्दे पर फैसला लिया जाएगा.
रिपोर्ट-पंचम झा
4+