टीएनपी डेस्क(Tnp desk):- 22 जनवरी को रामनगरी अयोध्या में राम लला की मूर्ति विराजमान की जाएगी. इस दिन ही प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. इसे लेकर विशेष तैयारी की जा रही है. खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी यहां आयेंगे और इस ऐतिहासिक कार्यक्रम के भागीदार होंगे.
झारखंड में भी इसे लेकर विशेष तैयारी की जा रही है. अभी से ही भारतीय जनता पार्टी की तरफ से आय़ोजन किया जा रहा है. हर घर में उस दिन दीपक जलाने की गुजारिश की गई है . इसके साथ ही पूजा-अर्चना करने के लिए भी बोला गया है.
शराब और मांस की बिक्री बंद करने की मांग
22 जनवरी को भगवान राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर राज्य में शराब और मांस की बिक्री बंद करने की मांग की गई है. बीजेपी सांसद दीपक प्रकाश ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को इसे लेकर एक पत्र लिखा है. जिसमे उन्होंने उस दिन राज्य में ड्राइ डे घोषित करने की मांग की है. झारखंड के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने पत्र में लिखा कि उनकी विनम्र गुजारिश है कि 22 जनवरी के दिन अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम है. भगवान राम अपने स्वभाव, गुणों और कर्मो के कारण आदर्श पुरुष और मर्यादा पुरुषोत्तम राम कहलाते हैं. उन्होंने राजपाठ छोड़कर 14 साल वनवास में बिताए, फिर भी एक श्रेष्ठ राजा कहलाते हैं.क्योंकि उन्होंने सत्य, दया, करुणा, धर्म और मर्यादा के मार्ग पर चलते हुए राज किया. आज भी संस्कृति और सदाचार की बात करने पर भगवान राम का ही सभी नाम लेते हैं.
उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ में ड्राइ डे घोषित
अपने पत्र में उन्होंने आगे लिखते हुए कहा कि जिस तरह उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ में 22 जनवरी को ड्राइ डे घोषित किया गया है. इस दिन वहां शराब और मांस की बिक्री नहीं होगी. ठीक उसी तरह आपसे आग्रह है कि इस दिन राज्य में भी शराब और मांस की ब्रिकी पर पाबंदी लगाई जाए
आगे इस पर राज्य सरकार कितना संज्ञान लेगी, ये तो वक्त बतायेंगा. लेकिन, राज्य में 22 जनवरी के दिन दिपोत्सव मनाने की खूब जोर-शोर से तैयारी चल रही है. कुम्हार लगातार मि्टटी के दिए बना रहे हैं . आम लोगों के साथ ही संस्थाएं और मंदिर समितियां दीपक बनाने के लिए ऑर्डर दे रहे हैं.
4+