रांची(RANCHI): झारखंड में विधानसभा चुनाव साल के अंतिम महीने में होना है. ऐसे में सियासी गलियारों में अभी से ही तैयारी शुरू कर दी गई है. पहले भाजपा ने झारखंड में चुनाव प्रभारी की नियुक्ति की तो अब कांग्रेस भी दिल्ली में बैठक कर झारखंड फतेह करने की रणनीति बनाने में जुट गई है.दिल्ली में प्रदेश के सभी नेता पहुंच गए है.राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ बैठक होनी है.
दरअसल झारखंड में लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस को निराशा हाथ लगी है. सात सीट पर चुनाव लड़ कर सिर्फ दो सीट जीतने में सफल हो सकी. इसके बाद मंथन का दौर जारी है. आखिर चूक कैसे हुई,क्या संगठन को एकजुट करने में पार्टी के नेता सफल नहीं हो सके. इन बिंदुओं पर पार्टी शीर्ष नेतृत्व चर्चा करेगा.
साथ ही लोकसभा चुनाव के दौरान विधानसभा क्षेत्र में किसका परफॉर्मेंस कैसा रहा इसपर भी चर्चा होनी है. इस परफॉर्मेंस के आधार पर ही विधानसभा चुनाव की रणनीति तय की जा रही है. जिस तरह से मंत्रियों ने अपने क्षेत्र से संगठन को लीड नहीं करा सके .इसपर गहरा मंथन जारी है.
झारखंड विधानसभा चुनाव में गठबंधन के साथ कैसे समन्वय बना कर काम करना है.साथ ही जीन सीट पर कांग्रेस अपनी दावेदारी कर रही है. उन सभी विधानसभा में सगंठन को बूथ स्तर तक धार देने के कवायद शुरू की जाएगी.
4+