रांची (RANCHI):- शनिवार को डोनेशन अवेयरनेस क्लब और कश्यप मेमोरियल आई बैंक के एक प्रतिनिधिमंडल ने झारखंड के राज्यपाल सी.पी राधाकृष्णन से मुलाकात की . इस डेलिगेशन ने संस्था के किए क्रियाकलापों की एक स्मारिका भी उन्हें प्रस्तुत किया. 14 सितंबर को आयोजित होने वाले “ब्लाइंड फोल्डेड रन फॉर विजन” में आने के लिए राज्यपाल राधाकृष्णन को आमंत्रित किया . इससे संबंधित एक टी शर्ट भी प्रदान की गई . संस्था के सदस्यों ने माननीय राज्यपाल को संस्था की ओर से किए जा रहे प्रदेश के कामों को भी अवगत कराया. इसमे बताया कि कैसे यह नेत्र दान और नेत्र प्रत्यारोपण के क्षेत्र में झारखण्ड में बहुत अच्छा काम कर रही है. कश्यप मेमोरियल आई बैंक के द्वारा 2022 से अब तक 154 कार्निया प्रत्यारोपण किए गया है. पिछले 5 साल में 340 कार्निया प्रत्यारोपण किए गए हैं.अभी तक 801 कॉर्निया प्रत्यारोपण किए गए हैं, जो एक बड़ी उपलब्धि है. राज्यपाल सी.पी राधाकृष्णन भी इस मुलाकात पर काफी खुशी का इजहार किया . इस डेलिगेशन में आई डेक के पदाधिकारी डॉ बी पी कश्यप , डॉ भारती कश्यप , सीनियर जॉर्नलिस्ट श्री मनोज प्रसाद और जॉर्नलिस्ट राजेश तोमर भी मौजूद रहें है. सभी ने संस्था किस तरह आम लोगों की जिंदगी आसान बना रही है. इस बारे में विस्तार से बताया.
4+