कर्ज के दबाव ने ली मां-बेटी की जान, 5 लाख के लोन से थीं परेशान, गांव में पसरा मातम


गिरिडीह (GIRIDIH): गिरिडीह जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर गांव में सोमवार को एक मार्मिक घटना सामने आई, जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया. आर्थिक तंगी और कर्ज के दबाव से जूझ रही एक महिला ने अपनी नाबालिग बेटी के साथ कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. इस घटना के बाद गांव में शोक और सन्नाटा फैल गया है.
मृतकों की पहचान 40 वर्षीय पुतुल देवी और उनकी 16 वर्षीय बेटी स्नेहा कुमारी के रूप में हुई है. परिजनों ने बताया कि पुतुल देवी ने एक महिला स्वयं सहायता समूह से करीब पांच लाख रुपये का ऋण लिया था, जिसकी जानकारी उन्होंने घरवालों को नहीं दी थी. कर्ज की किस्तों को लेकर लगातार आ रहे फोन कॉल्स के कारण वह लंबे समय से मानसिक तनाव में थीं और अक्सर चिंतित नजर आती थीं. हालांकि परिवार के पूछने पर भी वह अपनी परेशानी खुलकर नहीं बताती थीं.
घटना का खुलासा उस समय हुआ जब सोमवार सुबह काफी देर तक घर का दरवाजा नहीं खुला. अनहोनी की आशंका में परिजनों ने दरवाजा खोला तो अंदर का दृश्य बेहद भयावह था. मां और बेटी दोनों फांसी के फंदे से लटकी हुई मिलीं. ग्रामीणों की मदद से उन्हें तुरंत नीचे उतारा गया, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी.
सूचना मिलते ही गांव में लोगों की भीड़ जुट गई. मामले की जानकारी मिलने पर सदर एसडीपीओ जीतवाहन उरांव और मुफ्फसिल थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर श्याम किशोर महतो पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की. पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की छानबीन की जा रही है.
सदर एसडीपीओ ने बताया कि मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के गादी श्रीरामपुर गांव में दो लोगों की आत्महत्या का मामला सामने आया है, जिसकी गहन जांच की जा रही है. दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया गया है. इस दुखद घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे गांव में मातमी माहौल बना हुआ है.
4+