अवैध उत्खनन में मौतें हो जाती हैं लेकिन घटना को झुठलाने का हरसंभव प्रयास करती है एजेंसियां,जानिए तासरा मामले का सच


धनबाद(DHANBAD) कोयलांचल में कोयले के अवैध उत्खनन में मौतें हो जाती है, फिर भी पुलिस अथवा अन्य एजेंसी घटना से इंकार करती रहती हैं. उपर के अधिकारियों को गलत जानकारी देकर भरमाने की कोशिश होती है. बता दिया जाता है कि ऐसी कोई घटना हुई ही नहीं है. ऐसा ही एक मामला बुधवार को भी सामने आया है. सेल के तासरा प्रोजेक्ट में अवैध खनन के दौरान बुधवार को 2 महिला और एक पुरुष मलबे में दब गए. एक महिला की मौत हो गई जबकि अन्य महिला, एक पुरुष घायल हो गए. लोगों ने मलबे से निकालकर महिला को अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. दूसरी महिला को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया. मृतक और घायल महिला दोनों रिश्तेदार बताई गई है. घटना के बाद इलाके में कोहराम मच गया लेकिन पुलिस इस घटना से अनजान बनी रही. लोग जब घटनास्थल पर पहुंचे तो परियोजना के हर तरफ बोरियो में कोयला भरा पड़ा था. घटना के बाद तस्करों को जैसे तैसे कोयले को हटाया. मृतक का पति राजमिस्त्री का काम करता है. इधर जानकारी मिली है कि गोविंदपुर के कोयला कारोबारी बंटी चौधरी के घर फायरिंग मामले को पुलिस ने गंभीरता से लिया है. डीएसपी मुख्यालय अमर कुमार पांडे के नेतृत्व में एक स्पेशल टास्क फ़ोर्स बनी है. बुधवार को एसएसपी ने इस संबंध में बैठक की. घटना के बाद वासेपुर के कुख्यात प्रिंस खान ने ऑडियो जारी कर घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. स्पेशल टास्क फोर्स को यह जिम्मेवारी दी गई है कि सबसे पहले फायरिंग करने वालों को पकड़ा जाए. मंगलवार की रात से ही पुलिस की अलग-अलग टीम प्रिंस खान के गुर्गों को खोज रही है. जिस जगह पर फायरिंग की गई है, वह इलाका ग्रामीण इलाका है, इसलिए सीसीटीवी फुटेज की मदद भी नहीं मिल पा रही है. लेकिन प्रिंस खान के गुर्गों को खोजने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. इधर फायरिंग के मामले में बंटी चौधरी के आवेदन पर प्रिंस खान, मेजर सहित अन्य पर रंगदारी मांगने एवं दहशत फैलाने की नियत से गोलीबारी करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है. गोविंदपुर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस ने घटनास्थल से खोखा भी बरामद किया है. घटना के बाद से ही धनबाद पुलिस रेस है. देखना है फायरिंग करने वालों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस क्या क्या कदम उठाती है.
रिपोर्ट:सत्यभूषण सिंह
4+