बेतिया(BETTIAH): बिहार के बेतिया जिले में जहरीली शराब पीने से कल शनिवार की देर रात दो लोगों की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई थी. इस पूरे मामले में बेतिया एसपी अमरकेश डी का कहना है कि अशोक शाह की मृत्यु हृदय गति रुकने से हुई थी, तो वहीं किशोरी साह की मौत की जांच चल रही है. लेकिन परिजनों का कहना है कि दोनों लोगों की मृत्यु जहरीली शराब पीने से हुई है. एक तरफ पुलिस बीमारी से मौत होने की दावा कर रही है, तो वहीं परिजन इन दोनों मौत के पीछे जहरीली शराब वजह बता रहे है.
बेतिया में दो लोगों मौत की संदिग्ध मौत
आपको बताये कि ये पूरी घटना मझौलिया थाना अंतर्गत लाल सरैया की है. जहां शराब पीने से अशोक शाह और किशोरी शाह की मौत हो गई थी. वहीं शराब पीने से अंशु पासवान की तबीयत बिगड़ी थी, जिसका इलाज बेतिया जीएमसीएच में चल रहा है. अशोक शाह की मौत के बाद ही आनन-फानन में परिजनों ने उनका दाह संस्कार कर दिया. जबकि किशोरी साह के शव को पुलिस कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेजा है. जहां पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. इस पूरे मामले में बेतिया एसपी अमरकेश डी ने बताया है कि पूरा मामला संदिग्ध है. मामले की जांच की जा रही है.
पुलिस बीमारी तो परिजन जहरीली शराब बता रहे वजह
अब देखने वाली बात होगी की किशोरी साह का पोस्टमार्टम रिपोर्ट कब तक आता है,और रिपोर्ट में शराब की पुष्टि होती है कि नहीं. ये भविष्य के गर्भ में है. लेकिन परिजनों का कहना है कि दोनों की मौत जहरीली शराब पीने से हुई है. वहीं पुलिस विज्ञप्ति जारी कर जहरीली शराब से मौत को एक सिरे से नाकार रही है.
4+