लोहरदगा (LOHARDAGA): लोहरदगा में शहरी क्षेत्र के मैना बगीचा बाजार से शुक्रवार की सुबह एक शव बरामद हुआ. बाजार में शराब के ठेके से शव मिलने की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई. सूचना पर एसडीओ बीएन सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लोहरदगा भेजा और आगे की कार्रवाई में जुट गए हैं.
यह भी पढ़ें:
जमशेदपुर : तेज़ रफ्तार का कहर , हाइवा की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौ'त
गले पर निशान
मृतक की पहचान देवनाथ असुर, पिता बुधराम असुर, तुईमु पाट सेरेंदाग थाना निवासी के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार मृतक देवनाथ असुर जिला मुख्यालय स्थित निबंधन कार्यालय के रिकार्ड रूम का कर्मी था. इसका शव अवैध शराब और मांस के दुकान से बरामद की गई है. वहीं शव के गले में निशान भी पाए गए हैं. मामले की जानकारी देते हुए एसडीपीओ बीएन सिंह ने बताया कि शख्स की गला घोंट कर देर रात हत्या की गई है. लोहरदगा पुलिस पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई में जुट गई है. फिलहाल सदर थाना पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लोहरदगा भेज आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
रिपोर्ट: लोहरदगा ब्यूरो
4+