लातेहार में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, इलाके में फैली सनसनी


लातेहार (LATEHAR): जिले के बरवाडीह थाना क्षेत्र के छेंचा पंचायत के पुटूवागढ़ जंगल में सोमवार शाम एक युवक का शव पेड़ से लटका हुआ मिला, जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई. स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद थाना प्रभारी अनुराग कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को नीचे उतरवाकर अपने कब्जे में लिया.
मंगलवार सुबह शव को पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेजा गया. मृतक की पहचान पलामू जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के हुंटार गांव निवासी चंदन भुईयां (27) के रूप में हुई है. चंदन विवाहित था और एक छोटे बच्चे का पिता था.
पुलिस ने इस घटना को संदिग्ध मानते हुए हत्या की संभावना सहित सभी पहलुओं पर गहन जांच कर रही है. अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचना जल्दबाजी होगा. ऐसे में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल पाएगा. स्थानीय लोगों के बीच इस घटनाक्रम को लेकर कई तरह की चर्चा है, वहीं पुलिस मामले के हर बिंदु को गंभीरता से खंगाल रही है.
4+