होटल में संदिग्ध अवस्था में मिला व्यक्ति का शव, जानिए क्या है मामला


रांची(RANCHI): शहर के स्टेशन रोड इलाके में स्थित एक होटल में एक व्यक्ति का शव मिला. शव मिलने से सनसनी फैल गई है. पटेल चौक के पास होटल के कमरे में संदेहास्पद तरीके से एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया है. होटल प्रबंधन की सूचना के बाद पुलिस होटल पहुंची. घटनास्थल का मुआयना किया गया.कमरे में मौजूद चीजों की छानबीन की गई. प्रथम दृष्टया पुलिस को लग रहा है कि अधेड़ व्यक्ति की मौत हार्ट अटैक से हुई है.वैसे स्पष्ट कारण तो पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगा. चुटिया थाना की पुलिस होटल प्रबंधन से इस व्यक्ति के बारे में जानकारी ले रही है.शव को जब्त कर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया है.
4+