डीसी का जनता दरबार : हैवी ब्लास्टिंग और रैयती जमीन पर जबरन कोयला खनन की पहुंची शिकायतें !


धनबाद (DHANBAD) : मंगलवार को उपायुक्त आदित्य रंजन द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया. इस दौरान उन्होंने जिले के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों की समस्याओं को सुना एवं अश्वासन दिया कि उनकी सभी शिकायतों का जल्द से जल्द जाँच करा कर उचित समाधान कराया जाएगा. जनता दरबार में गोविंदपुर से आए भूमिहीन विपिन रजक ने आवास निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध कराने के लिए उपायुक्त को आवेदन दिया. भेलाटांड़ से आए भोला रजक ने जमीन का रकवा सुधार करवाने का अनुरोध किया.
बारामुरी से आए संजय यादव ने आयुष्मान कार्ड के तहत इलाज कराने, पांडरपाला से आए सुमित कुमार ने मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत करने, सुभाष नगर से आए सुरेंद्र वर्मा ने सरकारी जमीन पर सार्वजनिक पार्क बनाने का आवेदन उपायुक्त को दिया. वहीं तोपचांची से आए मदन कुमार ने प्राथमिक विद्यालय मानपुर की अधिग्रहित भूमि पर अतिक्रमण तथा चहारदीवारी निर्माण कार्य को रोकने का आवेदन दिया.
इसके अलावा जमीन विवाद, गलत तरीके से पीएम आवास योजना का लाभ लेने वाले पर कार्रवाई करने, बीसीसीएल में जमीन के बदले नियोजन देने, गेहूं फसल की क्षति का मुआवजा देने, सरकारी जमीन की डोजरिंग कर जबरन कब्जा, इडब्लूएस प्रमाण पत्र निर्गत करने, गोल पहाड़ी में हेवी ब्लास्टिंग रोकने, विद्यालय के चहारदीवारी करने, रैयती जमीन पर जबरन कोयला खनन पर रोक लगाने समेत विभिन्न समस्याओं एवं शिकायत से उपायुक्त अवगत हुए. उपायुक्त ने लोगों को पूर्ण भरोसा दिलाया कि आपकी समस्याओं को दूर करना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है. जिला प्रशासन विधि सम्मत आपकी हर समस्याओं को दूर करने का प्रयास करेगा.
4+