डीसी-एसपी ने शहर का किया औचक निरीक्षण, गंदगी देखकर हुए नाराज


गुमला ( GUMLA ) - डीसी सुशांत गौरव आज अचानक शहर का निरीक्षण करने निकल गए,सबसे पहले डीसी सुशांत गौरव एसपी एहतेशाम वकारीब के साथ सदर थाना पहुच गए, जहां उन्होंने थाना की व्यवस्था को देखकर ना केवल चिंता जताई बल्कि व्यवस्था को सही करने को लेकर सख्त निर्देश दिया।डीसी ने सदर थाना में मौजूद बिभिन्न यूनिट का निरीक्षण किया. जिसमें बाल मित्र थाना,आहतु थाना के साथ ही महिला थाना का निरीक्षण किया. डीसी सुशांत गौरव इसके बाद थाना परिसर का निरीक्षण किया . उन्होंने कहा कि सदर थाना को आधुनिक थाना के रूप में विकसित करने की बात कहते हुए उसके अनुसार कार्ययोजना बनाने की बात कही है.
इसके बाद डीसी सुशांत गौरव सड़क का अवलोकन करने निकल गए शहर में जहा तहा गंदगी देखकर डीसी सुशांत गौरव ने चिंता व्यक्त की उन्होंने नगर परिसद के कर्मियों को तत्काल इसे साफ करने के साथ ही शहर मर इस तरह की स्तिथि कही भी ना बने ऐसा काम करने का निर्देश दिया।साथ ही डीसी सुशांत गौरव ने कहा कि आम लोगो को भी शहर को साफ रखने में सहयोग करने की अपील की है. डीसी ने चिंता की है कि आज लोग किसी भी स्थान पर अपना सहयोग नही देना चाहता है जिसके कारण व्यवस्था में सुधार नहीं हो पा रहा है.
रिपोर्ट - सुशील कुमार सिंह, गुमला
4+