देवघर (DEOGHAR): चार दिवसीय सूर्योपासना का पर्व छठ नहाय खाय के साथ आज से शुरू हो गया है. छठ को लेकर देवघर जिला प्रशासन के तरफ से तैयारी पूरी कर ली गई है. जिला के दर्ज़नों छोटे-बड़े तालाब और नदी घाट हैं, जहां छठ के अवसर पर भगवान भाष्कर को अर्घ देने के लिए लोग इकट्ठा होते हैं. हालांकि शहर के मुख्य रूप से पवित्र शिवगंगा सरोवर,डढ़वा नदी और नंदन पहाड़ झील में अर्घ देने वालों की भीड़ जुटती है. इस लोक आस्था के पर्व के अवसर पर लोगों को किसी तरह की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़े इसके लिए देवघर के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री, एसपी सुभाष चंद्र जाट ने अधिकारियों के दल के साथ मुख्य छठ घाटों का निरीक्षण किया. और अधिकारियों को पर्व को देखते हुए साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए.
लोगों की जरूरतों का रखा जाएगा ध्यान
उपायुक्त ने बताया कि नगर निगम और छठ आयोजन समितियों को समन्वय बना कर लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए सभी तैयारी करने के निर्देश दिए गए. अत्यधिक पानी वाले घाटों को चिन्हित कर डेंजर लेवल मार्का लगाने के आदेश दिए गए. वही शिवगंगा और नंदन पहाड़ घाटों पर एनडीआरएफ की प्रतिनियुक्ति की जाएगी. इसके अलावा तमाम छठ घाटों पर वोलेंटियर्स भी रहेंगे जो घाटों पर विशेष नज़र रखेंगे. प्रदूषण मुक्त छठ महापर्व मनाने की अपील जिला प्रशासन द्वारा की जा रही है.
भयमुक्त वातावरण में होगा छठ पूजा
वही एसपी सुभाष चंद्र जाट ने बताया की भयमुक्त वातावरण में छठ महापर्व संपन्न कराया जाएगा. इसके लिए सभी संभावित स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी. व्रतियों और इनके परिवारों को घाट पर पैदल आवागमन में कोई परेशानी न हो इसके लिए यातायात रुट में बदलाव किया जाएगा.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा, देवघर
4+