धनबाद(DHANBAD): उपायुक्त सह जिला रजिस्ट्रार (जन्म-मृत्यु) संदीप सिंह ने जन्म-मृत्यु निबंधन से संबंधित 14 जुलाई से 14 अगस्त 2023 तक चलने वाले विशेष अभियान को लेकर शुक्रवार को समाहरणालय परिसर से जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जागरूकता रथ को रवाना करने के बाद उपायुक्त ने कहा कि जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है. जहां जन्म प्रमाण पत्र आधार कार्ड, वोटर कार्ड सहित अन्य दस्तावेज बनाने में बहुत उपयोगी है., वहीं मृत्यु के बाद मृत्यु प्रमाण पत्र की अपनी महत्ता है. उन्होंने कहा जागरूकता रथ जिले के विभिन्न प्रखंडों एवं सुदूरवर्ती क्षेत्रों में जाकर लोगों को जन्म एवं मृत्यु के निबंधन के लिए जागरूक करने का काम करेगा. 14 जुलाई से 14 अगस्त 2023 तक जिला स्तर एवं प्रखण्ड स्तर पर कोविड- 19 अवधि के दौरान छूटे हुए एवं का शत-प्रतिशत निबंधन के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा.
शत-प्रतिशत निबंधन के लिए विशेष अभियान चलेगा
अभियान के दौरान जागरूकता के लिए एवं आमजनों में जन्म, मृत्यु की घटना के निबंधन के महत्व को समझाने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार का कार्यक्रम चलाया जाएगा. उल्लेखनीय है कि धनबाद में 256 पंचायत, 33 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ,10 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तथा सदर अस्पताल, धनबाद नगर निगम, नगर परिषद चिरकुंडा एवं शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल को लेकर कुल 303 जगह पर जन्म एवं मृत्यु का निबंधन कराया जा सकता है. इस अवसर पर अपर समाहर्ता (विधि व्यवस्था) कमलाकांत गुप्ता, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी सह अपर जिला रजिस्ट्रार (जन्म मृत्यु) महेश भगत, सहायक नगर आयुक्त सह रजिस्ट्रार (जन्म मृत्यु) प्रकाश कुमार, सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा, सांख्यिकी पदाधिकारी परशुराम सिंह, मुलिन मरांडी, देवेन्द्र कुमार सिंह व बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+