जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : जमशेदपुर के मानगो थाना क्षेत्र के रहने वाले ठेकेदार सुनील पांडे पिछले 10 दिनों से लापता है. इसको लेकर परिवार वालों ने थाने में शिकायत की थी. लेकिन पुलिस के तरफ से अब तक इसको लेकर कोई कार्रवाई नहीं की गई. बता दें कि सुनील पांडे अपने घर के एकलौते कमाने वाले हैं. उन पर अपने 20 सदस्य परिवार के भरण-पोषण की जिम्मेदारी है. ऐसे में उनके परिजन और बेटी बुधवार को एसएसपी कार्यालय पहुंची और सुनील पांडे कि जल्द से जल्द खोज करने की मांग की.
क्या है मामला
जमशेदपुर के मानगो थानान्तर्गत शंकोसाई रोड नंबर तीन के रहने वाले ठेकेदार सुनील पांडेय का दस दिनों बाद भी पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लगा. बुधवार को परिजनों का धैर्य जवाब दे गया. जिसके बाद उनकी पत्नी, बेटियां तथा मुहल्ले की महिलाएं डीसी और एसएसपी से मिलने के लिए मुख्यालय पहुंच गई. प्रशासन की ओर से कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर परिजनों ने हंगामा किया उसके बाद महिलाएं डीसी ऑफिस के मुख्य प्रवेश द्वार पर धरने पर बैठ गई. सुनील पांडेय की बेटी ज्योति ने बताया कि उसके पिताजी का विगत 12 दिसंबर से अपरहरण हुआ है. इसकी जानकारी पुलिस को दी गई है. लेकिन उलीडीह पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. वहीं दो बार एसएसपी से मिलकर मामले की जानकारी दी. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. उन्होंने बताया कि अब परिजनों का धैर्य जवाब देने लगा है. घर में कमाने वाले वे केवल अकेले थे.
आत्मदाह को मजबूर होगा परिवार
ज्योति पांडेय ने कहा कि अगर 25 दिसंबर तक कोई कार्रवाई नहीं हुई तो भुखमरी की कगार पर पहुंच चुके परिवार के सदस्य आत्मदाह को मजबूर होंगे. दूसरी ओर उनकी पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है. मुहल्ले की महिलाओं ने बताया कि अपहरण जैसे संगीन मामले में पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है. मुहल्ले के लोग परिजनों के साथ है. ज्ञात हो कि 10 दिन पहले गोविंदपुर स्थित उनके निर्माणाधीन मकान के सामने से अपहरण कर लिया गया. इसकी जानकारी परिजनों को होने के बाद उलीडीह थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गई. लेकिन अभी तक उनके मामले में कोई सफलता प्राप्त नहीं हुई है.
रिपोर्ट : रंजीत ओझा, जमशेदपुर
4+