टीएनपी डेस्क(Tnp desk):-आज भी हमारा समाज उन परंपराओं और रूढ़िवादियों की जंजीरों में जी रहा है. जहां एक महिला की अहमियत घर की चारदिवारी और बच्चे पैदा करने की मशीन ही समझा जाता है. जबकि, जमाने ने करवट ली है, सूचना क्रांति ने दुनिया को एक कर दिया है. बावजूद इसके दकियानुसी सोच और बुरी मंशा दिल में पाले लोग किसी की हत्या करने से गुरेज नहीं करते. ऐसा ही दिल दहला देने वाला और सोचने को मजबूर कर देने वाला मामला. बोकारो के चंदनकियारी में देखने को मिला. जहां एक महिला को बच्चा नहीं होने और दहेज नहीं मिलने पर ससुरालवालो ने हत्या कर दी.इस हैवानियत से खफा मृतका की मां ने दामाद, सास, ससुर और बेटी पर हत्या का आरोप लगाते हुए चंदनक्यारी थाने में केस दर्ज करवाया है. पुलिस ने तहरीर पर पति मोफीजुद्दीन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
सोमवार की रात हुई हत्या
चंदनकियारी थाना इलाके के मुरलूडीह गांव निवासी मोफीजुद्दीन अंसारी की पत्नी 27 वर्षीय अफसाना खातून की मौत सोमवार की देर रात हो गई. मृतक की मां और आंकदागौड़ा गांव निवासी खैरुन बीवी के लिखित शिकायत पर दामाद मोफीजुद्दीन अंसारी, ससुर कलीम अंसारी और सास फजीरन बीवी पर बेटी की हत्या का आरोप जड़ते हुए चंदनकियारी थाना में मामला दर्ज कराया है.
मृतका की पांच साल पहले हुई थी शादी
मृतक की मां खैरुन बीवी ने बताया कि उसकी बेटी का निकाह उसके पिता की मौत के बाद साल 2019 में मोफीजुद्दीन के साथ हुआ था. शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज के लिए बराबर तंग किया करते थे. इसके साथ ही शादी के पांच साल गुजरने के बाद भी बच्चा नहीं होने से अक्सर बेटी को ताना देते रहते थे. अक्सर बेटी को प्रताड़िता किया जाता था. सोमवार की रात 9 बजे मोबाइल पर बेटी से बात भी हुई थी. बातचीत के दौरान ऐसी कोई अनबन की बात नहीं बताई. लेकिन, रात लगभग 12 बजे दामाद,सास व ससुर ने बारी बारी से फोन पर बेटी के मौत की सूचना दिया. आनन-फानन में जब उसके ससुराल पहुंची, तो देखा कि बेटी पलंग पर मृत पड़ी थी. ससुरालवाले मौत की अलग-अलग वजह बताकर पल्ला झाड़ने की कोशिश करते दिखाई पड़े.
4+