(लातेहार):-नक्सलियों के खिलाफ झारखंड में लगातार अभियान जारी है, हर दिन कोई न कई नक्सली पक़ड़ा रहा है. इसी क़ड़ी में सीआरपीएफ ने लातेहार के लोधपा गांव से झारखंड क्रांति मोर्चा के सुप्रीमो नक्सली शंकर राम और उसकी पत्नी कविता भुइयां को गिरफ्तार कर लिया. सर्च अभियान के दौरान दोनों हत्थे च़ढ़े . इनके पास से कई हथियार और कारतूस भी बरामद किया.
सर्च अभियान में पकड़ाया नक्सली
नक्सलियों के खिलाफ लातेहार में लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है . दरअसल, 214 बटालियन, सीआरपीएफ कमांडेंट केडी जोशी के निर्देश के बाद लेधपा गांव के इलाके में अभियान चलाया गया. सहायक कमांडेंट प्रहलाद रजक के नेतृत्व में सी 214 कुमण्डीह कंपनी के साथ जिला पुलिस और क्यूएटी - 214 बटालियन भी साथ थी. सर्च ऑपरेशन के दौरान ही झारखंड कांति मोर्चा के सुप्रीमो नक्सली शंकर राम और उसकी पत्नी शिकंजे में आए.
हथियार बरामद
नक्सली शंकर राम के पास एक 315 रायफल मैगजीन के साथ तीन देशी पिस्टल, 315 जिन्दा कारतूस, 315 खाली कारतूस एक, एम्यूनिशन पाउच के साथ भारी मात्रा में नक्सली से संबंधित सामाग्री भी बरामद की गई . इस सफलता के बाद सीआरपीएफ उनके साथ टीम में शामिल लोगों ने खुशी का इजाहर किया गया. कमांडेंट केडी जोशी ने इस कामयाबी पर अपनी टीम को बधाई दी औऱ कहा कि 214 बटालियन ने नक्सलियों के नापाक मंसूबों पर पानी फेर दिया , जो एक शानदार सफलता है. उन्होंने कहा कि, इससे ग्रामीणों के बीच सीआरपीएफ के प्रति लोगों का भरोसा बढ़ा है.
गौरतलब है कि नक्सलियों के खिलाफ लगातार झारखंड में अभियान चल रहा है. सुप्रीमो दिनेश गोप के पकड़ने के बाद पीएलएफआई जैसा नक्सली संगठन बिखर गया है. आगे भी झारखंड पुलिस,सीआऱपीएफ की टीम इन पर नकेल कसने के लिए अभियान चला रही है.
4+