रांची(RANCHI)- मौसम बदल रहा है.इस कारण से लोग बीमार भी पड़ रहे हैं.ठंडा और गर्म के चक्कर में लोग थोड़ी सी लापरवाही में बीमार पड़ जा रहे हैं.इधर राज्य में स्वाइन फ्लू का खतरा बढ़ गया है. इसके संक्रमित मरीजों के मिलने की जानकारी मिली है.संदिग्ध मरीजों के सैंपल लिए गए हैं.
जानिए इस संक्रमण के बारे में विस्तार से
ताजा जानकारी के अनुसार स्वाइन फ्लू के तीन सर्वाधिक मरीज मिले हैं. इसको लेकर स्वास्थ्य महकमा में चिंता देखी जा रही है.संदिग्ध मरीजों के सैंपल लेकर जांच की जा रही है.उन्हें रिम्स में भर्ती कराया गया है. बदलते मौसम की वजह से लोग बीमार पड़ रहे हैं. दिन में गर्मी शाम होते ही ठंड बढ़ने लगती है.यहां तक कि बेमौसम बारिश भी हो जाती है. इससे कमजोर रोग प्रतिरोधक क्षमता वाले लोग या बच्चे बीमार पड़ जा रहे हैं.
स्वाइन फ्लू बीमारी के लक्षण के बारे में जानिए
डॉक्टर के अनुसार स्वाइन फ्लू के लक्षण को समझने की जरूरत है. इसके संक्रमित मरीज का नाक बहना, कफ खांसी, लगातार छींक जैसे लक्षण देखने को मिलते हैं. बताया जा रहा है कि ऐसे लोगों को परिवार के अन्य सदस्यों से परहेज करना चाहिए. H1 N1 वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ी है. इसके संक्रमण को रोकने की जरूरत है.
4+