4 जनवरी से जमशेदपुर के सकची में होगा डहरे टुसु का आयोजन, पढ़ें क्या होगा खास


जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):जमशेदपुर डहरे टुसु का आयोजन 4 जनवरी 2026 को होने जा रहा है, जिसको लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक साकची के आमबगान मैदान मे किया गया. इस डहरे टुसु मे लाखों की संख्या मे कुड़मी समाज के लोग शामिल होंगे, जिसमे ज्यादातर महिलाएं होंगी, इस बार डहरे टुसु मे महिलाएं अपनी आत्म रक्षा को लेकर पारंपरिक हथियार के साथ शामिल होंगी, यह डहरे टुसु सराइकेला के गमहरिया से निकल कर पैदल सभी लोग जमशेदपुर के आमबगान मैदान पहुंचेंगे.
लव जिहाद पर सभी महिलाओं को जागरूक किया जाएगा
अध्यक्ष बिनय महतो ने बताया कि इस बार इस पर्व का आयोजन का मुख्य उद्देश्य है कि जो पिछले दिनों सराइकेला मे लव जिहाद का मामला सामने आया था, उस पर पर्व मे शामिल सभी महिलाओं को जागरूक किया जाएगा, ताकि इस प्रकार की घटना दुबारा नहीं हो सके, साथ ही इस महाजुटान मे धर्म परिवर्तन को लेकर भी समाज की महिलाओं को जागरूक किया जाएगा, 20 किलोमीटर की इस दुरी पर जगह जगह स्टॉल लगा कर डहरे टुसु मे शामिल महिलाओं को पानी चाय नास्ता का वेवस्था रहेगा.
लाखों की संख्या मे इस डहरे टुसु मे महिलाएं शामिल होंगी
वही पूर्व वार्ड पार्षद अभिजीत महतो ने कहा कि लाखों की संख्या मे इस डहरे टुसु मे महिलाएं शामिल होंगी, रास्ते के साथ साथ साकची के आमबगान मैदान मे पहुंचने पर सभी के लिए भोजन की व्यवस्था समिति की ओर से किया गया है, ताकि लाखों की संख्या मे आए लोगों को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
4+