टीएनपी डेस्क (TNP DESK): झारखंड में लोकसभा चुनाव को लेकर एक तरफ जहां भाजपा ने झारखंड के 14 सीटों पर अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है. वहीं इंडी गठबंधन ने झारखंड के कई जिलों में अभी तक उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है. वहीं बात अगर धनबाद लोकसभा सीट की करे तो 25 अप्रैल को मतदान होना है. बीजेपी ने इस सीट से ढुल्लू महतो को अपना प्रत्याशी बनाया है, वहीं कांग्रेस ने अभी तक अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है. इन सबके बीच धनबाद के पूर्व सांसद रहे चंद्रशेखर दुबे उर्फ ददई दुबे जो कि काफी लंबे समय से राजनीति से दूर थे अचानक उनकी सक्रियता बढ़ गई है. वासेपुर इफ्तार पार्टी में हिस्से लेने पहुंचे कांग्रेस पूर्व सांसद ददई दुबे ने मीडिया से बात करते हुए ऐसा बयान दे दिया जो इस वक्त चर्चा का विषय बना हुआ है.
कौन है अनुपमा? धनबाद से जिसे बनाया जाएगा पार्टी का चेहरा
मीडिया से बात करते हुए ददई दुबे ने कहा कि उन्हें उम्मीद है की इस बार आलाकमान हम पर भरोसा करेगी और धनबाद सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी बनाएगी. वहीं मीडिया ने जब कांग्रेस के बेरमो विधायक जय मंगल सिंह की पत्नी और मजदूर नेता राजेंद्र सिंह की बहू को उमीदवार बनाए जाने के सवाल किया तो ददई दूबे ने कहा हम नहीं जानते कौन है अनुपमा सिंह पार्टी के किसी भी कार्यक्रम में हमने नहीं देखा. आलाकमान ने मुझे भरोसा दिया है की धनबाद लोकसभा सीट पर उम्मीदवार बनाया जाएगा उन्होंने कहा इस बार कोई बाहरी प्रत्याशी नही होगा. जो भी बचे हुए कार्य है उसे पूरा करने का काम करेगे.
2004 से 2009 तक धनबाद लोकसभा सीट के सांसद रह चुके है ददई दुबे
बता दें कि ददई दुबे धनबाद लोकसभा सीट से 2004 से 2009 तक सांसद रहे है. 2004 में चार बार की सांसद प्रोफेसर रीता वर्मा को हराकर धनबाद लोकसभा सीट से सांसद बने थे. उसके बाद से लगातार पशुपतिनाथ सिंह तीन बार सांसद रहे हैं. इस बार भाजपा ने ढुल्लू महतो को अपना प्रत्याशी बनाया है. अब देखना होगा कि धनबाद की जनता किसे अपना सांसद चुनती है.
4+