धनबाद(DHANBAD): टाटा स्टील, झरिया डिवीजन ने महाप्रबंधक कार्यालय से डिगवाडीह क्लब तक एक साइकिल रैली निकाली गई. इसका मकसद सभी को व्यक्तिगत और सामुदायिक स्तर पर अच्छा जीवन शैली अपनाने का संदेश दिया जा सके. इस कार्यक्रम को पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के चल रहे प्रमुख कार्यक्रम, मिशन लाइफ के साथ जोड़ा गया था और झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सहयोग से आयोजित किया गया था. रैली को संजय राजोरिया, जेनरल मैनेजर, झरिया डिवीजन, टाटा स्टील और आशुतोष आनंद, सहायक क्षेत्रीय अधिकारी, झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, धनबाद ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
सबो ने उत्साह से लिया हिस्सा
रैली में समुदाय के लगभग 50 बच्चों, 10 अधिकारियों, 15 गैर अधिकारियों और अन्य सहायक कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. कार्यक्रम में टाटा स्टील की ओर से उपस्थित अधिकारियों में कर्नल भवानी सिंह निर्वाण, हेड एडमिनिस्ट्रेशन, राज अंकुर, हेड प्लांनिग, सुजीत कुमार झा, सीनियर मैनेजर सिक्योरिटी, प्रदीप गौर, सीनियर मैनेजर एनवायरनमेंट, रवि झा, मैनेजर सिक्योरिटी, उमेश सिंह, मैनेजर एनवायरनमेंट शामिल थे.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+