धनबाद(DHANBAD) | यह बात अब साफ हो चुकी है कि साइबर ठग अब हजारों ,लाखों में नहीं, करोड़ों में खेलने लगे है. . खासकर झारखंड में तो साइबर ठगों का आतंकवादियों से भी गठजोड़ की बातें सामने आ गई है. धनबाद के पॉलिटेक्निक रोड निवासी जिस व्यक्ति से मेट्रोमोनियल साइट बनाकर एक करोड़ ठगा गया है ,उसकी कहानी भी कम रोचक नहीं है. धनबाद के ठगाए व्यक्ति ने केवल अपना बायोडाटा शेयर किया था. इसके बाद एक लड़की ने उससे संपर्क कर उसे अपने जाल में फंसाया.
शादी करने का झांसा दिया और ठगी शुरू की
पहले तो शादी करने की इच्छा बताई ,फिर अपनी शादी के बाद की योजना पर भी फोकस डाला. फिर Bitcoin में अधिक कमाई करने का झांसा देकर किस्तों में लगभग एक करोड़ का ट्रांजैक्शन अपने अकाउंट में करा लिया. साइबर पुलिस ने जब अकाउंट को खंगाला तो पता चला कि जितने पैसे का धनबाद से ट्रांजैक्शन हुआ था, महिला साइबर क्रिमिनल ने उसे 18 अलग-अलग बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर उसकी निकासी कर ली. अब साइबर पुलिस उन सभी बैंकों को पत्र लिखकर 18 अकाउंट के बारे में जानकारी मांगी है. अकाउंट कहां का है, उसके धारक कौन हैं , और पैसे की निकासी कहां से हुई है, इसका पता लगाने का प्रयास पुलिस कर रही है.
एक करोड़ ठगने के बाद भी मांग रही थी 13 लाख
यह तभी संभव होगा जब बैंक डिटेल मिल जाएगा. धनबाद के व्यक्ति को जब लगाने लगा कि वह ठगा जाने लगा है तो पैसे की मांग की. लेकिन युवती ने पैसा देने से इंकार कर दिया. और अलग से ₹13 लाख की मांग करने लगी. धनबाद के व्यक्ति ने 5 जून से 8 जुलाई तक 24 बार लड़की के अकाउंट में पैसे का ट्रांजैक्शन किया है. साइबर अपराधी अब छोटे-छोटे ट्रांजैक्शन के बजाय किस्तों में बड़े ट्रांजैक्शन करा रहे हैं और लोगों को ठग रहे है. लोगों को भी इस तरह के ठगों से सावधान रहना चाहिए. झारखंड सरकार ने अभी हाल ही में एक विज्ञापन निकाल कर लोगों को सजग रहने की अपील की है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+