धनबाद(DHANBAD): झारखंड में प्रतिबिंब ऐप काम कर रहा है. साइबर अपराधियों की सूचनाएं मिल रही है. लेकिन साइबर अपराधी अब केवल ठगी ही नहीं कर रहे हैं, बल्कि पुलिस से भिड़ने की भी ताकत जूता लिए हैं. ऐसा ही एक मामला धनबाद के निरसा में सामने आया है. साइबर थाना की पुलिस और निरसा पुलिस ने संयुक्त रूप से शुक्रवार की दोपहर निरसा के पीठाकियारी गांव में छापेमारी करने पहुंची. छापेमारी के दौरान साइबर अपराधियों के समर्थकों और पुलिस के साथ नोक झोंक हुई. थाना प्रभारी के साथ धक्का मुक्की कर दी गई. फिर उनका मोबाइल छीन लिया गया. हालांकि बाद में मोबाइल मिल गया.
जानिए पूरा मामला
सूत्रों के अनुसार पुलिस ने तीन साइबर अपराधियों को पकड़ा है. एक महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ भी कर रही है. पुलिस को साइबर ठगी के आरोपी के घर से एक थैला बरामद हुआ है. जिसमें पांच मोबाइल, 15 सिम कार्ड व साइबर अपराध से संबंधित हिसाब किताब लिखा हुआ एक कॉपी भी बरामद हुआ है. हंगामे की सूचना के बाद अगल-बगल के थानों की पुलिस को बुला लिया गया .दरअसल हुआ ऐसा कि छापेमारी के दौरान दो लोगों को पुलिस ने पकड़ लिया. अन्य लोग भागने लगे. इसी दौरान निरसा थाना प्रभारी भाग रहे अपराधियों का मोबाइल से वीडियो रिकॉर्डिंग कर रहे थे. इस दौरान एक युवक थाना प्रभारी को धक्का देकर उनका मोबाइल छीनकर भागने लगा. पुलिस के जवान उसके पीछे दौड़े, तो मोबाइल फेंक दिया .वह मोबाइल पुलिस ने बरामद कर लिया है. साइबर अपराधी और उनके समर्थक पुलिस से भिड़ने के मूड में थे. आरोपियों ने साइबर पुलिस के वाहन के गेट का शीशा भी तोड़ दिया. पकड़े साइबर अपराधी साला बहनोई हैं. हो सकता है कि इन अपराधियों से पूछताछ के बाद अन्य की भी गिरफ्तारी हो. इधर टुंडी पुलिस ने साइबर ठगी के संदेह में चार लोगों को हिरासत में लिया है.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो
4+