रांची(RANCHI) - साइबर अपराधियों का कारनामा पूरे देश में फैला हुआ है. आए दिन साइबर अपराधी लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां झारखंड- बिहार के साइबर अपराधी ने एक बड़ी ठगी को अंजाम दिया है. यह ठगी कोई लाख- दो लाख नहीं बल्कि एक करोड़ रुपए की है. इस मामले में रांची पुलिस में कार्रवाई करते हुए चार साइबर अपराधियों को धर दबोचा है. यह गिरफ्तारी सुखदेव नगर थाना क्षेत्र से हुई है.
जानिए इस अपराध के बारे में विस्तार से
रांची पुलिस के सूत्रों के अनुसार केरल की रहने वाली महिला से झारखंड और बिहार के साइबर अपराधियों ने एक करोड रुपए की ठगी की है. इस मामले को लेकर केरल की पुलिस रांची पहुंची और यहां पर छापेमारी की. केरल क्राइम ब्रांच और रांची पुलिस की संयुक्त छापेमारी में चार साइबर अपराधी पकड़े गए हैं. इस छापेमारी में चार अपराधियों के पास से बड़ी मात्रा में एटीएम कार्ड, 2 लाख रुपए नगद और कई मोबाइल फोन और अन्य सामान बरामद हुए हैं.
रांची पुलिस अपराधियों से कर रही पूछताछ
पुलिस सूत्रों के अनुसार केरल की महिला से एक करोड रुपए की ठगी करने वाले साइबर अपराधियों में से दो रांची के और दो बिहार के नवादा जिले के हैं. यह भी समझ में आया है कि इन साइबर अपराधियों का एक बड़ा नेटवर्क है. जिसके तहत कई ठग काम करते हैं जो कमीशन पर इस धंधे को अंजाम देते हैं. हाल के दिनों में यह देखा गया है कि झारखंड के जामताड़ा के बाद देवघर, साहिबगंज और रांची में भी साइबर अपराधी अपना जाल बिछाए हुए हैं.
4+