धनबाद(DHANBAD): साल '2022 जाने को है. दिसंबर महीने का आज दूसरा रविवार है. लोग अभी से ही पिकनिक स्पॉट पर जुटने लगे हैं. यह क्रम 31 दिसंबर को तो उफान पर होगा ही और अगले महीने के पहले सप्ताह तक चलता रहेगा. लोग अपने-अपने ढंग से '2022 की विदाई करेंगे और 2023 के आगमन का स्वागत करेंगे. 2022 की विदाई के लिए धनबाद के क्लबों में विशेष तैयारी की गई है. होटल, रेस्टोरेंट वाले भी तैयारी करने में जुट गए हैं. अधिक से अधिक लोगों को लुभाने के लिए एक से एक तैयारियां हो रही है. 2 साल के बाद लोगों को यह मौका मिला है, इसलिए उम्मीद की जानी चाहिए कि इस मौके को लोग किसी भी कीमत पर गंवाना नहीं चाहेंगे. शहर से दूर नहीं जाने वाले लोग शहर के बिरसा मुंडा पार्क में पिकनिक मनाने पहुंचते है. आज दूसरे रविवार को भी सैलानियों की भीड़ बिरसा मुंडा पार्क में जुटी.
बच्चे कर रहे थे मस्ती, तो महिलाएं जुटी थी भोजन बनाने में
कोई परिवार के साथ पिकनिक मनाने पहुंचा था तो बच्चे मस्ती करने में जुटे थे. वहीं कुछ परिवार ऐसे भी मिले, जो शादी की सालगिरह मनाने अपने मित्र, परिवार जन और शुभचिंतकों के साथ बिरसा मुंडा पार्क पहुंचे थे. मैरिज एनिवर्सरी मनाने पहुंची महिला रितु सिन्हा का कहना था कि 20-25 लोगों के साथ वह पार्क पहुंची हैं. उद्देश्य मैरिज एनिवसरी मनाना है. पार्क में आकर काफी आनंद मिल रहा है. वहीं, एक परिवार की अंजली कुमारी कहती है कि पार्क में पिकनिक का आनंद ही कुछ और होता है. बच्ची श्रुति सिन्हा ने कहा कि फुटबॉल, बैडमिंटन खेलने के बाद अब खाना बनाने में थोड़ा सहयोग कर रही है. वहीं, केंदुआ से परिवार के साथ आए मोहम्मद अंसारी ने कहा कि बिरसा मुंडा पार्क आकर अच्छा लगता है. परिवार के साथ पहुंचे हैं और पिकनिक मनाने के बाद सीधे घर वापस हो जाएंगे.
रिपोर्ट: शाम्भवी सिंह के साथ संतोष, धनबाद
4+