धनबाद(DHANBAD): छठ पर्व नहीं महापर्व है, रेलवे ने धनबाद से उत्तर बिहार जाने वाले यात्रियों के साथ पहले छल किया, अब निजी बस वाले भी मजबूरी का लाभ उठाने में पीछे नहीं रहे. रेलवे ने जरूरत के हिसाब से विशेष ट्रेनें नहीं दी, ऊपर से हावड़ा दिल्ली रेल खंड पर बुधवार की सुबह गुरपा स्टेशन के पास मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. नतीजा हुआ कि 2 दिनों तक इस रूट पर परिचालन पूरी तरह से बाधित रहा, लेकिन शुक्रवार को दोपहर के बाद से डाउन लाइन चालू कर दी गई. पहले मालगाड़ी को इस लाइन पर दौड़ाया गया और परीक्षण सफल रहा.
बिहार जा रही कई बसें
ट्रेनों के परिचालन ठप होने से महापर्व में अपने गांव जाने वाले लोग बस पड़ाव की ओर जाने को मजबूर हो गए. नतीजा यह हुआ कि बस स्टैंड में क्षमता से अधिक यात्री पहुंच रहे है. धनबाद बस स्टैंड में काफी संख्या में यात्री बसों की प्रतीक्षा करते देखे जा रहे हैं. इसका लाभ निजी बस मालिक खूब उठा रहे. दूसरे रूटों की बसों को भी यात्रियों के गंतव्य के अनुसार चलाया जा रहा है. कई रूट की बसों को रद्द कर बिहार के कई जिलों के लिए चलाने की सूचना है.
बस मालिकों ने बढ़ाया भाड़ा
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को सबसे अधिक बस गया और औरंगाबाद के लिए चलाई गई. पटना और बक्सर रूट पर भी खूब बसे दौड़ी. इन जिलों के लिए शुक्रवार को भी अतिरिक्त बसें चल रही है. महापर्व को देखते हुए सभी लोग जल्दी से जल्दी अपने गांव पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं. लोकल बसों को भी इन रूटों पर चलाने की सूचना है. इतना ही नहीं, निजी बस मालिक भाड़े में भी वृद्धि कर दिए हैं. औरंगाबाद के लिए पहले जहां लगभग ₹400 भाड़ा था ,वह अब ₹500 कर दिया गया है. फिर भी जाने वाले लोग बिना इसका विरोध किए बसों में सवार हो रहे हैं. बेचारे करें भी क्या, किसी तरह गांव पहुंचना है.
रिपोर्ट: शाम्भवी सिंह, धनबाद
4+