देवघर(DEOGHAR):शिव आराधना का सबसे अच्छा दिन सोमवार माना जाता है.आज सोमवार है और आज पवित्र कार्तिक मास की पूर्णिमा भी है.दिन और तिथि के अनुसार आज का दिन सर्वोत्तम माना जा रहा है.यही कारण है कि आज देवघर के बाबा बैद्यनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ पड़ी है.
पवित्र ज्योर्तिलिंग की पूजा अर्चना करने वालों की उमड़ी भीड़
कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर देवघर के बाबा बैद्यनाथ मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी है. लंबी कतारों में लग कर श्रद्धालु पवित्र द्वादश ज्योतिर्लिंग की पूजा-अर्चना और जलाभिषेक कर रहे हैं.आज की पवित्र तिथि पर गंगा जल से द्वादश ज्योतिर्लिंग के जलाभिषेक का खास महत्व है,ऐसी मान्यता है कि आज के दिन गंगा स्नान कर बाबा का जलाभिषेक करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती है.यही वजह है कि आज बड़ी तादाद में श्रद्धालु बाबा का जलाभिषेक करने देवघर पहुंचे है.
शिवगंगा में स्नान करने वालों का लगा हुआ है तांता
कार्तिक पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान का बड़ा महत्व है.देवघर पहुचने वाले श्रद्धालु जो गंगा स्नान करने में सक्षम नहीं है वो बाबा मंदिर के पास स्थित पवित्र शिवगंगा में डुबकी लगा कर स्नान कर रहे हैं.सुबह से ही शिवगंगा में आस्था की डुबकी लगाने वालों का तांता लगा हुआ है.यहां से स्नान करने के बाद श्रद्धालु बाबा मंदिर जा कर पवित्र ज्योर्तिलिंग की पूजा अर्चना कर रहे हैं.कहा जा रहा है कि आज गंगा स्नान कर ज्योर्तिलिंग की पूजा अर्चना कर गरीब या जरूरतमंदो के बीच दान करने से कई पाप नष्ट होते हैं.अत्यधिक भीड़ की संभावना को देखते हुए प्रशासन द्वारा कल रात से ही अतिरिक्त पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति कर दी थी.आज सुरक्षा व्यवस्था के बीच श्रद्धालु कतारबद्तरीके से सुलभ जलार्पण कर रहे हैं.
रिपोर्ट-रितुराज सिन्हा
4+