DUMKA: झारखंड राज्य स्थापना दिवस के मौके पर क्रॉस कंट्री रेस का आयोजन, डीआईजी ने लिया दौड़ में भाग


दुमका (DUMKA): झारखंड राज्य स्थापना दिवस के मौके पर दुमका में क्रॉस कंट्री रेस का आयोजन किया गया. काफी संख्या में धावक और धाविका शहर के इंडोर स्टेडियम परिसर में एकत्रित हुए. जहां संथाल परगना प्रक्षेत्र के डीआईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल और डीसी रविशंकर शुक्ला ने धावकों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. धावक के लिए इंदौर स्टेडियम से हवाई अड्डा तक जाने और वापस इंदौर स्टेडियम पहुंचने की दूरी निर्धारित की गई. जबकि धाविका के लिए इनडोर स्टेडियम से बंदर जोरी चौक और फिर वापस इंडोर आने की दूरी निर्धारित की गई. क्रॉस कंट्री रेस में विजेता और उवविजेता को पुरस्कृत किया गया. इस मौके पर डीआईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल ने कहा की दौड़ एक व्यायाम है. स्वस्थ रहने के लिए व्यायाम जरूरी है. सुंदर तन में ही सुंदर मन का विकास होता है.
रिपोर्ट: पंचम झा, दुमका
4+