गोड्डा (GODDA): शनिवार देर शाम जिले के पथरगामा थाना क्षेत्र अंतर्गत गांधीग्राम चौक के पास अपराधियों ने एक महिला को गोली मार दी. गोली लगने से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई, जबकि अपराधी मौके से फरार हो गए.
घायल महिला की पहचान बंदना कुमारी के रूप में हुई है. गोली चलने की आवाज से पूरा गांधीग्राम चौक दहल उठा. स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को पहले पथरगामा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. वहां से गंभीर हालत को देखते हुए सदर अस्पताल गोड्डा और फिर बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल, भागलपुर रेफर कर दिया गया.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना के दौरान तीन गोलियां चलाई गईं. सदर अस्पताल में जांच के दौरान पता चला कि एक गोली महिला के जबड़े को चीरती हुई निकल गई, दूसरी गोली उसकी पीठ में फंसी हुई है, जबकि तीसरी गोली पीठ को रगड़ते हुए बाहर निकल गई.
परिजनों के अनुसार, बंदना कुमारी महागामा थाना क्षेत्र के परसा गांव की रहने वाली है. उसकी शादी करीब छह वर्ष पूर्व बिहार के कहलगांव निवासी संतोष साह से हुई थी. शादी के कुछ समय बाद ही दहेज को लेकर विवाद शुरू हो गया और बंदना को प्रताड़ित किया जाने लगा. इसके बाद वह मायके में रहने लगी और गोड्डा कोर्ट में पति के खिलाफ तलाक और गुजारा भत्ता का मामला दर्ज कराया.
बताया गया कि घटना वाले दिन बंदना गोड्डा कोर्ट में अपने मुकदमे की तारीख पर गवाही देने आई थी और कोर्ट से लौटते समय गांधीग्राम चौक के पास उसे गोली मार दी गई.
परिजनों ने बताया कि शादी के समय संतोष साह बेरोजगार था, लेकिन करीब छह माह बाद वह ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट बन गया. वर्तमान में उसकी पोस्टिंग बिहार के सासाराम में बताई जा रही है. मामले में गुजारा भत्ता बढ़ाने को लेकर भी विवाद चल रहा था.
सदर अस्पताल में मौजूद बंदना के भाइयों ने आरोप लगाया कि तलाक का मुकदमा अंतिम चरण में था और इसी रंजिश में बंदना के देवरों ने गोली चलवाई. उन्होंने बताया कि दो बाइक पर सवार चार लोग आए थे और घटना को अंजाम देकर फरार हो गए.
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक रविदास ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि महिला को तीन गोलियां लगी हैं. एक गोली पीठ में फंसी हुई है और अन्य दो जबड़े के पास लगी हैं. फिलहाल परिजनों का बयान दर्ज किया जा रहा है और मामले की जांच जारी है.
4+