Breaking from Jamshedpur : अपराधियों ने बिजली मिस्त्री को मारी गोली, स्थिति गंभीर


जमशेदपुर (JAMSHEDPUR): जमशेदपुर के आजादनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत जवाहर नगर रोड नंबर 12 के समीप मुर्गा मैदान के पास शाम होते ही अपराधियों का तांडव देखने को मिला है. जंहा निर्माणाधीन भवन में काम कर रहे एक बिजली मिस्त्री मो शाहिद को अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया है. गोली शाहिद के सिर पर लगी है. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए है. इधर घटना के बाद सहकर्मियों ने उसे इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया, जहां बेहतर इलाज के लिए उसे टाटा मैन हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि आपसी रंजिश में गोली मारी गई है. फिलहाल पूरे इलाके को सील कर अपराधियों के धरपकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है. वहीं घायल ने गोली चलाने वाले दोनों का नाम पुलिस को बता दिया है. सहकर्मियों ने बताया कि हसन स्थानीय एक बिल्डिंग में वायरिंग का काम कर रहे थे. शाहिद बेसमेंट में एमसीबी गिराने गया था. इसी बीच बाइक पर सवार अपराधियों ने उसे गोली मार दी. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और घायल का इलाज टीएमएच में चल रहा है. वहीं इस घटना के बाद से शाहिद के परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.
रिपोर्ट. रंजीत ओझा
4+