रांची में अपराधी बेकाबू: आखिर क्यों अपराधियों का हौसला हो रहा इतना बुलंद, DGP के अल्टीमेटम के बाद भी क्राइम हुआ ऑउट ऑफ कंट्रोल!

झारखंड की राजधानी रांची अब अपराध की राजधानी के रूप में जानी जा रही है. अपराधी बेखौफ है खुलेआम पुलिस को चुनौती दे रहे है. अब तो पुलिस भी अपराधियों के निशाने पर है. ऐसे में सवाल खड़ा होने लगा है कि आखिर राजधानी में अपराधी बेलगाम कैसे हुए. इतनी खून की नदिया रांची में क्यों बह रही है.यही सवाल राज्य के DGP ने भी सभी थानेदारों से पूछा है. अगर देखे तो रांची शहर में अधिकतर हत्या जमीन विवाद में होती है.सवालों के घेरे में संबंधित थाना के प्रभारी भी आते है.

रांची में अपराधी बेकाबू: आखिर क्यों अपराधियों का हौसला हो रहा इतना बुलंद, DGP के अल्टीमेटम के बाद भी क्राइम हुआ ऑउट ऑफ कंट्रोल!