राजधानी में अपराधी बेखौफ, आर्मी एरिया में महिला मेजर के आवास पर किया हमला, मासूम बच्चा भी घायल


रांची (RANCHI): राजधानी के खेलगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत दीपाटोली स्थित आर्मी एरिया में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक महिला सैन्य अधिकारी के घर में घुसकर अज्ञात बदमाशों ने हमला किया, जिसमें महिला मेजर के साथ-साथ उनका चार महीने का बच्चा भी घायल हो गया. घटना को लेकर पीड़ित अधिकारी ने खेलगांव ओपी में प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिसके आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है.
क्या है मामला
मिली जानकारी के अनुसार, दीपाटोली मिलिट्री स्टेशन के करियप्पा एन्क्लेव में रहने वाली भारतीय सेना की मेजर रीना यादव 23 जनवरी की शाम करीब सात बजे अपने बच्चे के साथ टहलने के बाद घर लौटी थीं. घर के भीतर जाने के कुछ देर बाद बाहर से किसी ने “मैम” कहकर आवाज दी. संदेह होने पर जैसे ही मेजर ने दरवाजा खोला, दो अज्ञात लोगों ने अचानक उन पर हमला कर दिया. एक आरोपी ने उन्हें पीछे से पकड़ लिया, जबकि दूसरे ने बच्चे को जबरन छीनकर बाहर फेंक दिया.
लाइट बंद कर की गई मारपीट
हमलावरों ने महिला अधिकारी को घसीटकर बैठक कक्ष में ले गया और लाइट बंद कर उनके साथ मारपीट की. किसी तरह साहस दिखाते हुए महिला अधिकारी घर से बाहर निकलने में सफल रहीं, जिसके बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए. हमले में महिला मेजर के होंठ कट गए, जबकि शिशु के सिर में सूजन आ गई. दोनों का इलाज सैन्य पॉलिक्लिनिक में कराया जा रहा है.
एफआईआर दर्ज, जांच में जुटी पुलिस
पीड़िता के पति, जो स्वयं भारतीय सेना में मेजर के पद पर कार्यरत अविलेष भारती हैं, ने बताया कि बच्चे के इलाज के कारण 24 जनवरी को शिकायत दर्ज नहीं कराई जा सकी. इसके बाद 25 जनवरी को लिखित आवेदन देकर मामला दर्ज कराया गया. फिलहाल पुलिस प्राथमिकी के आधार पर पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और हमलावरों की पहचान व गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं.
4+