टीएनपी डेस्क (TNP DESK):- रांची में बेलगाम अपराध पर पुलिस की निगाहें है. इस पर लगाम कसने के लिए पुलिस महकमा हर कवायद करने की कोशिश में है. पुलिस पूरी योजना के तहत क्रिमिनल्स की वाइफ और गर्लफ्रेंड पर भी नजर बनाए हुए है. राजधानी में महिलाओं की भागदारी भी चेन स्नैचिंग, ड्रग्स, साइबर ठगी और हत्या की प्लानिंग के मामले सामने आएं हैं, और गिरफ्तारी भी हुई है.
वो नाम जो अपराध के लिए बदनाम है
ज्योति भारद्वाज, शांति, शबनम, नेहा सोनी और सुशीला कुजूर ये वो नाम हैं. जो गैर कानूनी गतिविधियों के लिए बदनाम है औऱ बिरसा मुंडा कारा में वक्त भी गुजार चुकी है. पुलिस ने पिछले तीन महीनों में इनकी गिरफ्तारी की और जेल भेजा था. ज्योति भारद्वाजा और शांति ड्रग्स के काले कारोबार में इतना मशगूल हो गयी है , कि इस धंधे से किनारा करने की सोचती ही नहीं है. जेल से छूटने के बाद फिर वो नशे के सौदागर बन जाती है.
शबनम के कारनामे भी बेहद खतरनाक है. वह महिलाओं की चैन स्नैचिंग की मास्टर है. वो कुख्यात स्नैचर्स देवा की पत्नी है. अभी तक शबनम ने 22 चेन स्नैचिंग की वारदातों में शामिल रहने के आरोप में गिरफ्तार किया है.
नेहा सोनी भी कम बड़ी शातिर अपराधी नहीं है. उसका बॉयफ्रेंड छोटू बड़ा अपराधी है. तीन दिन पहले नेहा सोनी ने एक बड़े दवा कारोबारी से रंगदारी मांगने का आरोप में जेल भेजा गया है. अपने बॉयफ्रेंड की गैरहाजिरी में नेहा ही उसकी सल्तनत संभाल रही थी.
सुशीला कुजूर जेल में बंद है, लेकिन वो इतनी खतरनाक है कि जेल से ही अपने पति और बच्चे के साथ मिलकर शहर में दो-दो हत्याएं करवा दी. उस पर कमलभूषण और उनके एकाउंटेट संजय सिंह की हत्या का आऱोप है. बताया जाता है कि उसने ही शुटर्स को पैसा उपलब्ध करवाया था.
ड्रग्स के कारोबार कर रहीं हैं महिलाएं
रांची में नशे का कारोबार बढ़ा है. इसमें कई महिलाएं सौदागर बनकर नशा बेच रही है. हैरानी की बात ये है कि इसमे 18 साल से लेकर 60 साल की महिलाएं शामिल हैं.जो छुप-छुपाकर धंधा कर रही है. ज्योति भारद्वाज ने इस बात का खुलासा किया था कि कई लड़कियां पैसों के खातिर इस काम को कर रही है.
पुलिस की पैनी नजर
रांची के सीनियर एसपी कौशल किशोर ने बताया कि हाल के दिनों में सभी तरह के क्राइम को लेकर एक लिस्ट बनाई जा रही है. जिसमे अपराधियों के रिश्तेदारों को भी शामिल किया गया है. यहां तक की उनके करीबी क्या काम करते हैं या फिर उनका क्या क्राइम रिकॉर्ड रहा है. इस पर भी पूरी नजर रखी जा रही है. उनका कहना था कि अगर ऐसे में किसी अपराधी की वाइफ औऱ गर्लफ्रेंड भी कुछ गुनाह में शामिल रहती है, तो उस पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
4+