धनबाद(DHANBAD): धनबाद की झरिया में सोमवार की रात 10 बजे के बाद दबंगई की परकाष्ठा दिखी. बात-बात में कैसे गोली मार दी जाती है, इसका उदाहरण दिखा. झरिया के चौथाई कुली तिवारी मंदिर के पास सोमवार की रात 10 बजे अमन रवानी नामक युवक के सिर में सटाकर गोली मार दी गई. घायल अमन रवानी को तत्काल झरिया के एक नर्सिंग होम में ले जाया गया. जहां से उसे धनबाद के अशर्फी अस्पताल में रेफर किया गया. उसकी हालत गंभीर को देखते हुए डॉक्टरों ने देर रात उसे दुर्गापुर रेफर कर दिया. जिसने गोली मारी थी, पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है. जिस बात के लिए गोली मारी गई , वह बात बिल्कुल मामूली सी थी. कार से टक्कर होने के बाद अमन रवानी और उसके परिवार के अन्य सदस्यों का वहीं के रहने वाले सुमित कुमार मिश्रा से विवाद हुआ था.
पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है
विवाद के बाद अमन के परिवार वालों ने सुमित को थप्पड़ जड़ दिया था और कहा था कि गाड़ी तेज गति से नहीं चलाओ. इसके बाद सुमित कुछ लड़कों को साथ लेकर पहुंचा और घर के बाहर खड़े अमन रवानी के सिर में सटाकर गोली मार दी. गोली लगने के बाद अमन वहीं गिर गया. इसके बाद आरोपी और अन्य लड़के वहां से निकल गए. लहूलुहान अमन को लेकर घर वाले पास के नर्सिंग होम पहुंचे .उसके बाद उसे रेफर कर दिया गया. झरिया की चौथाई कुल्ही में माहौल नहीं बिगड़े, इसको लेकर तत्काल कई थानों की पुलिस को बुला लिया गया था. पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है .
आरोपी बुर्का पहनकर भागने की कोशिश में था
जानकारी निकल कर आ रही है कि सुमित मिश्रा गोली मारने के बाद भागने के फिराक में था. वह फिल्मी स्टाइल में भागने की कोशिश कर रहा था. लेकिन स्थानीय लोगों की नजर से नहीं बच सका. आरोपी सुमित बगल की दो महिलाओं को बुर्का पहनाकर अपने बुर्का पहनकर भागने की कोशिश में था. वह पोद्दार पाड़ा होते हुए मिश्रा पाड़ा के पास पहुंचा ही था, तभी लोगों ने उसे पहचान लिया और पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. हालांकि पुलिस अभी पकड़े जाने की पुष्टि नहीं कर रही है. लेकिन सूचना मिल रही है कि सुमित के साथ भाग रही अन्य महिलाओं को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो
4+