धनबाद मंडल कारा में बजी पगली घंटी, जेल में गैंगवार की आशंका


धनबाद(DHANBAD) | धनबाद मंडल कारा में रविवार की दोपहर पगली घंटी बजी. यानी जेल प्रशासन जब हालात पर काबू नहीं पा सका होगा तो पगली घंटी बजाई गई होगी. इस सूचना के बाद तो डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर सहित अन्य अधिकारी भागे भागे जेल पहुंचे. पुलिस बल को भी बाहर से जेल में भेजा गया है. जेल के भीतर किन-किन गुटों में मारपीट हुई है, इसका तो पता नहीं चल रहा है लेकिन इस घटना को लेकर जितनी मुंह उतनी तरह की बातें कही जा रही है. जेल के भीतर भी गैंगवार की आशंका को निर्मूल नहीं कहा जा सकता है. डिटेल्स खबर की प्रतीक्षा की जा रही है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+