धनबाद(DHANBAD): धनबाद में रंगदार और रंगदारी गिरोह की जड़े बहुत गहरी हैं. पुलिस जब इन पर हाथ डालती है, तो प्याज के छिलके की भांति तथ्य सामने होते हैं. पुलिस ने धनबाद शहर के लुबी सर्कुलर रोड के अंबिकापुरम में रहने वाले विकास सिंह को हिरासत में लिया है. शहर से दूर राजगंज थाने में पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. धनबाद पुलिस की स्पेशल टीम ने बुधवार की रात विकास सिंह को उसके घर से उठाया. पुलिस किस मामले में विकास सिंह को हिरासत में लिया है, इसका तो खुलासा नहीं हुआ है लेकिन सूत्र दो बातों की चर्चा करते हैं. पहली बात तो धनबाद शहर के एक बड़े अस्पताल के संचालक से रंगदारी मांगने से जुड़ा है. यह मामला कुछ दिन पहले का है .सूत्र बताते हैं कि अस्पताल के संचालक की कनपट्टी पर पिस्टल सटा दी गई थी. उसके बाद से संचालक ने धनबाद छोड़ दिया. अस्पताल का संचालन राष्ट्रीय स्तर पर होता है, इसलिए अस्पताल संचालक ने अपनी कुछ व्यवस्था भी बनाई. हो सकता है कि इस मामले में पुलिस विकास सिंह को हिरासत में लिया हो.
गैंगस्टर प्रिंस खान से भी जुड़ी हो सकती है विकास सिंह की कड़ी
दूसरी बात यह कही जा रही है कि गैंगस्टर प्रिंस खान से संबंधों की कोई कड़ी विकास सिंह से जुड़ी है. जिस वजह से पुलिस पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. यह भी कहा जा रहा है कि तोपचांची की कंपनी से रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने जिन तीन लड़कों को जेल भेजा है, उनसे पूछताछ में पुलिस को विकास सिंह का नाम सामने आया है. हालांकि विकास सिंह के घर वालों ने ऑनलाइन शिकायत कर कहा है कि बुधवार की रात पुलिस ने विकास सिंह को उठाया लेकिन उसके बाद कहां रखा गया है, इसकी कोई जानकारी घरवालों को नहीं दी जा रही है. सूत्र बताते हैं कि तोपचांची की कंपनी से रंगदारी के मामले में जिन तीन लड़कों को जेल भेजा गया है, उनमें से एक हथियार का सप्लायर भी है. वह सभी गैंग्स को हथियार की सप्लाई करता था. इसी क्रम में विकास सिंह का भी नाम आया, जो भी हो विकास सिंह अभी पुलिस हिरासत में है.
इन सभी मामले में विकास सिंह की संलिप्तता
वैसे विकास सिंह पर पहले भी कानून का शिकंजा कसता रहा है. 18 अगस्त 2020 को बैंक मोड़ मटकुरिया छठ तालाब के पास हुई भाजपा नेता सतीश सिंह की हत्या में विकास सिंह को जेल भेजा गया था. 31 अक्टूबर 2013 को बुंदेला बस के मालिक सुधीर सिंह की हत्या में भी विकास सिंह जेल जा चुका है. इसे और आगे बढ़े तो 2004 में कोयला किंग रहे सुरेश सिंह पर बम, गोली से हुए हमले में भी विकास सिंह का नाम आया था. पुलिस कई बिंदुओं पर विकास सिंह से पूछताछ कर रही है. हो सकता है कि जल्द ही पुलिस विकास सिंह की गिरफ्तारी का ऐलान कर दे .जो भी हो पुलिस अभी रंगदारों के खिलाफ हाथ धोकर पड़ी हुई है.
रिपोर्ट:धनबाद ब्यूरो
4+