दबंग रिकवरी एजेंट उपेंद्र सिंह हत्याकांड में चचेरे भाई ने किया सरेंडर, जानिए जेल जाने के पहले क्या कहा


धनबाद(DHANBAD): धनबाद के दबंग रिकवरी एजेंट उपेंद्र सिंह हत्याकांड के आरोपी उसके चचेरे भाई पिंटू सिंह ने सोमवार को न्यायालय में आत्मसमर्पण किया. जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इसके पहले एक अन्य आरोपी सिंटू सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उपेंद्र सिंह की पत्नी ने दोनों पर फायरिंग कर जान से मारने का आरोप लगाया था. उपेंद्र सिंह को एक फरवरी को धनबाद के पीके रॉय कॉलेज परिसर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. अपने बेटे को छोड़ने के लिए गए थे कि उन पर गोलियां बरसाई गई. चार से पांच गोलियां उन्हें मारी गई. हमलावरों को देखकर बाइक छोड़ उपेंद्र सिंह कॉलेज परिसर की ओर भागे. लेकिन अपराधियों ने उन्हें दौड़ाकर गोली मारी.
घटनास्थल पर ही हो गई थी मौत
उपेंद्र सिंह वहीं ढेर हो गए. घटना के बाद घायल उपेंद्र सिंह को लोगों ने धनबाद के SNMMCH ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. परिजनों को इस पर भरोसा नहीं हुआ, फिर उपेंद्र सिंह को लेकर अशर्फी अस्पताल पहुंचे. डॉक्टरों ने यहां भी मृत बताया. उसके बाद इस घटना की प्राथमिकी दर्ज हुई. उपेंद्र सिंह पर इसके पहले भी कई बार हमले हुए थे. लेकिन उनकी जान बचती रही लेकिन इस बार शूटरों ने जान ले ली. इसके पहले भी उन्हें कई गोलियां मारी गई थी. कई बार हमले हुए थे लेकिन वह बचते रहें. एक फरवरी के पहले बरही के एक होटल में उनके ऊपर फायरिंग की गई थी लेकिन हमला करने वालों का निशाना चूक गया और उपेंद्र सिंह बच गए थे. उस समय वह अपने पैतृक गांव जाने के क्रम में होटल में खाना खाने को रुके थे कि हमला किया गया.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद
4+