दुमका (DUMKA) - दुमका जिला के हंसडीहा थाना क्षेत्र से कुछ दिन पहले फरार हुए प्रेमी युगल को पुलिस ने टेक्निकल सेल के आधार पर छापेमारी कर ढूढ़ निकाला है. बरामद युवती का बयान धारा 164 के तहत बुधवार को दर्ज होगा. वहीं प्रेमी को जेल भेज दिया गया.
लड़की के परिजनों ने लगाया था बहला कर भगाने का आरोप
मामले को लेकर थाना प्रभारी सुगना मुंडा ने बताया कि लड़की के परिजनों द्वारा लिखित आवेदन देकर युवक को आरोपी बनाते हुए अपहरण का मामला दर्ज कराया गया था. प्राप्त आवेदन पर मामला दर्ज कर पुलिस के तरफ से जांच शुरू की गई. जांच के क्रम में पता चला कि प्रेमी युगल शादी रचाकर समस्तीपुर जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित अपने घर में रह रहा है. वहीं सोमवार को हंसडीहा पुलिस ने समस्तीपुर पुलिस की मदद से प्रेमी युगल को प्रेमी के घर से बरामद किया. मिली जानकारी के अनुसार समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र निवासी छोटू कुमार हंसडीहा थाना क्षेत्र में किराए के मकान लेकर रह रहा था. इसी बीच पड़ोस के गांव की एक युवती से प्रेम हो गया और मौका देखकर प्रेमी युगल फरार हो गए.
रिपोर्ट: पंचम झा, दुमका
4+