टीएनपी डेस्क(TNP DESK): पलामू के पांकी हिंसा मामले में अब राजनीति बयानबाजी तेज हो गई है. अब तक राज्य में भाजपा और UPA आमने-सामने थी. लेकिन इस बीच इस मामले ने देश की राजनीतिक को भी गर्म कर दिया है. ओवैसी ने बयान देते हुए कहा कि मस्जिद के पास ही तोरण द्वार क्यों? इस पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पलटवार करते कहा कि तो क्या बांग्लादेश में बनेगा तोरण द्वार.
गिरिराज सिंह ने कहा कि मुसलमानों की बढ़ती आबादी देश के लिए गंभीर नहीं है, मामला यह गंभीर है कि कितने लोग जिन्ना को अपना आदर्श मान कर अशांति फैलाने में लगे हैं. देश में आजतक किसी हिन्दू ने ताज़िया पर एक पत्थर नहीं फेका है. लेकिन हिन्दू पर्व त्यौहार में हमेशा ऐसा विवाद देखा जाता है. उन्होंने बयान देते हुए कहा कि तोरण द्वार देश में नहीं बनेगा तो क्या बांग्लादेश और पाकिस्तान में बनेगा.
वहीं सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि यह हिंसा एक सोची समझी साजिश के तहत अंजाम दिया गया है. संघ परिवार के लोग इसे अंजाम देने में कामयाब हो गए. मस्जिद के पास कभी द्वार नहीं बना था, तो उस जगह पर क्यों बनाया जा रहा था. इसके लिए संघ परिवार के लोगों ने सोच समझ कर घटना को अंजाम दिया है. इस हिंसा को करने वाले कामयाब हो गए और शांति पसंद लोग हार गए. इसके लिए राज्य सरकार भी जिम्मेदार है.
रिपोर्ट: समीर हुसैन, रांची
4+