गिरिडीह(GIRIDIH): झारखंड के गिरिडीह से चोरी का अजीबो गरीब मामला सामने आया है, जहां चोर ने घर में रखें कीमती सामानों की चोरी तो की. साथ ही फ्रिज में रखी फिश करी को भी नहीं छोड़ा दरअसल गिरिडीह के बगोदर थाना क्षेत्र का एक मामला सामने आया है, जहां देर रात को चोरों ने चार घरों में अपना हाथ साफ कर दिया, लेकिन चोर इतने भूखे थे कि उन्होंने घर में बने फिश करी और चावल को भी चटकर निकल गए.
चार घरों में चोरों ने दिया चोरी की घटना को अंजाम
इस चोरी की वारदात के बाद पूरे गांव में डर का माहौल बना हुआ है. गांव के मुखिया और ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और जल्द से जल्द इस मामले का खुलासा करने का भी आग्रह किया हैं. इन सभी के बाद जिनके घर पर चोरी हुई उन्होंने बताया कि घरों से हजारों रुपए और कई कीमती चीजों को चोर अपने साथ लेकर फरार हो गए है. चोरों ने इस घटना को बारी-बारी से सभी के घर में अंजाम दिया है और घर से आभूषण जैसे कीमती चीजों को अपने साथ ले गए.
फिश करी चटकर निकले चोर
इन सब के बीच एक और भी दिसचस्प मामला सामने आया है दरअसल घर में चोरी होने के बाद जानकी महतो ने बताया कि वे रात को अपने घर के छत पर सो रहे थे. इस बीच बहुत चालाकी से चोर घर में घुस कर 4000 के आसपास नगद और चांदी के कई सामान के साथ कपड़ों की चोरी हुई हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि चोरी की घटना के दिन उनके घर पर मछली की सब्जी बनी थी, लेकिन चोरों ने उसे भी नहीं छोड़ा और चट कर निकल गए.
भुक्तभोगियों को पुलिस ने दिया भरोसा
वहीं दुसरे लोगों ने बताया कि हम सभी लोग अपने घर छोड़ दूसरे घर में रह रहे थे उस बीच घर का ताला तोड़ चोर घर में घुसकर इस घटना को अंजाम दिया है. इधर चोरी की घटना की सुचना मिलते ही गांव के उप प्रमुख और मुखिया के साथ-साथ तमाम लोग इकट्ठा हुए. इसके बाद सभी ने भुक्तभोगियों के घर जाकर जानकारी ली. जिसके बाद इस घटना की सुचना पुलिस को दी. वहीं पुलिस ने सभी को भरोसा दिलाया कि जल्द ही इस मामले की जांच कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
4+