देवघर मंदिर से लाखों रुपए के चोरी के जेवरात का कनेक्शन फिर जुड़ा गिरिडीह से, सात अपराधी गिरफ्तार


गिरिडीह (GIRIDIH):चोरी के जेवरात के खरीद-ब्रिकी का कनेक्शन एक बार फिर गिरिडीह से जुड़ा हुआ निकला. लेकिन इस बार मामला गंभीर है. क्योंकि जेवरात की चोरी विश्व प्रसिद्ध तीर्थस्थल देवघर के सांरवा थाना क्षेत्र के डकाय दुबे मंदिर से जुड़ा हुआ है. जहां से बीते 9 सितबंर को लाखों रुपए के जेवरों की चोरी हुई थी. लिहाजा, सांरवा थाना पुलिस ने मुफ्फसिल थाना और नगर थाना प्रभारी राम नारायण चौधरी के सहयोग से उन सातों अपराधियों को दबोचा है. जिन लोगों ने डकाय के दुबे मंदिर में चांदी के दान पात्र की चोरी कर गिरिडीह फरार हो गए थे. मंदिर में रखा चांदी का दान पात्र करीब दो किलो का था. गिरिडीह के दो थानों की पुलिस के सहयोग से सांरवा थाना पुलिस ने शहर के नगीना सिंह रोड निवासी ब्रहमदेव बरनवाल, धरियाडीह से प्रताप तोराई और उदनाबाद से रविशंकर पोद्दार, मनोज हजाम, दिनेश यादव, गुरुदेव तूरी, किशोर वर्मा को दबोचा है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से तीनों थानों की पुलिस ने चोरी के कई जेवरात भी बरामद किए है.
चांदी के दान पात्र की चोरी
पुलिस की मानें तो इन सातों अपराधियों ने ही बीते 9 सितबंर को सारंवा थाना के डकाय दुबे मंदिर से दो किलो के चांदी का दान पात्र की चोरी किया था. दुसरे दिन जब पुजारी मंदिर पहुंचे, तो देखा कि मंदिर का दान पात्र चोरी हो चुका है. इसके बाद इलाके में कोहराम मचा। और मंदिर के पुजारी ने मामले की जानकारी सांरवा थाना पुलिस को दिया. पुलिस ने जब जांच शुरु किया, तो जांच में गिरिडीह के इन सातों अपराधियों की तलाश तेज हुई और जांच में चोरी करने के साथ चोरी के जेवरात के खरीद-ब्रिकी का कनेक्शन इन सातों अपराधियों से जुड़े होने के रुप में सामने आया. लिहाजा, सांरवा थाना पुलिस इन अपराधियों को गिरफ्तार कर देवघर ले गई.
रिपोर्ट: दिनेश कुमार, गिरिडीह
4+